बंगलुरु टी-20 मैच में टीम इंडिया को शानदार जीत दिला लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल पूरे देश की नजरों में हीरो बनकर उभरे हैं. चहल की शानदार गेंदबाजी के दम पर ही भारत ने इंग्लैंड को 127 रनों पर ढेर कर दिया.
मैच जीतने के बाद यजुवेंद्र चहल ने कहा उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह कभी 6 विकेट ले पाएंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि उन्होंने यह कारनामा बंगलुरु के मैदान पर किया है, यहां खेल कर उन्हें घर जैसा लगता है. चहल आईपीएल में बंगलुरु टीम के लिए खेलते हैं.
यजुवेंद्र चहल ने कहा कि वह पहले भी आईपीएल में पावरप्ले में गेंदबाजी करते आएं है, कप्तान कोहली ने मुझमें विश्वास दिखाया यही कारण था कि मैं शुरुआती 6 ओवर में भी गेंदबाजी कर पाया.
बंगलुरु टी-20 में यजुवेंद्र चहल ने 25 रन देकर 6 विकेट लिए थे. चहल अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में एक पारी में 5 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं. वहीं श्रीलंकाई गेंदबाज अंजता मेंडिस के बाद चहल दूसरे गेंदबाज हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में एक पारी में 6 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें - ये जीत जबर्दस्त है! चहल की चाल में फंस कर रह गए अंग्रेज