scorecardresearch
 

R Ashwin: 'नॉन-स्ट्राइकर का गेंद फेंके जाने से पहले क्रीज से बाहर निकलना था गलत', मांकड़िंग को लेकर खुलकर बोले अश्विन

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मांकड़िंग का नियम बदले जाने के बाद नए नियम के बारे में खुलकर बात की है. अश्विन इस IPL सीजन में राजस्थान रॉयल्स के साथ नजर आएंगे.

Advertisement
X
Ravichandran Ashwin (Getty)
Ravichandran Ashwin (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • MCC ने क्रिकेट के कुछ नियमों में बदलाव किए हैं
  • ... अब मांकड़िंग को वैध करार दिया गया है

क्रिकेट कानूनों की संरक्षक संस्था- मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने मार्च के शुरुआती हफ्ते में क्रिकेट के कुछ नियमों में बदलाव किए थे, जिसमें विवादित मांकड़ आउट को लेकर भी नियमों में बदलाव किए गए. मांकड़िंग को अब वैध करार दिया गया है. इससे पहले इस नियम को लेकर काफी विवाद हो चुका है. अश्विन से लेकर कई गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को मांकड़िंग के तहत आउट किया है, जिसके बाद उन्हें खेल भावना को लेकर आलोचना भी सुननी पड़ी. 

Advertisement

नॉन-स्ट्राइकर का बाहर निकलना था गलत

भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन इसे लेकर हमेशा विवादों में रहे हैं. उन्होंने नियमों में हुए बदलाव को लेकर अपनी राय सामने रखी है. अश्विन के मुताबिक बल्लेबाजों का गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले क्रीज से बाहर निकल जाना ही नियमों के विरुद्ध था. उन्होंने कहा, 'नॉन स्ट्राइकर एंड पर रनआउट को सभी ने अनुचित करार दिया था, लेकिन अब वह पूरी तरह से रन आउट में तब्दील हो गया है. इस मामले में बल्लेबाज के गेंद फेंके जाने से पहले क्रीज से बाहर निकलना अनफेयर था न कि गेंदबाज का उन्हें आउट करना.' 

उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर इस नए नियम को लेकर कहा, 'पहले, इसे मांकड़ कहा जाता था, जिसका नाम हमारे भारतीय क्रिकेट के दिग्गज के नाम पर रखा गया था, लेकिन अब इसे बदलकर रन आउट कर दिया गया है, अब उन्होंने घोषणा की है कि नॉन-स्ट्राइकर जो कर रहा है वह पूरी तरह से गलत है और इसलिए गेंदबाज वास्तव में उन्हें रन आउट कर सकते हैं.' 

Advertisement

IPL 2019 में रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को मांकड़ आउट किया था, जिसके बाद उनकी खेल भावना पर सवाल खडे हुए थे. इस विकेट के बाद मुकाबला पूरी तरह से पलट गया था. अब अश्विन इस सीजन में राजस्थान के साथ जुड़े हैं, वह बटलर के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगे. अश्विन के अलावा भी कई मौकों पर खिलाड़ियों ने मांकड़ आउट का किया था. 

 

Advertisement
Advertisement