Sanju Samson T20 World Cup 2026: संजू सैमसन शुक्रवार (8 नवंबर) को अलग ही रंग में थे. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो टी20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए. उन्होंने फ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 50 गेंदों में 107 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इससे पहले संजू ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में 47 गेंदों पर 111 रन बनाए थे. सैमसन ने डरबन में किंग्समीड में अपनी पारी के दौरान सात चौके और दस गगनचुम्बी छक्के लगाए. इस तरह टीम इंडिया ने मैच को 61 रनों से अपने नाम किया
सैमसन के शतक की बदौलत भारतीय टीम 202/8 रन बनाने में सफल रही. वहीं भारत की ओर से रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट झटके. वहीं इस मुकाबले के बाद संजू सैमसन की तारीफ में पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री, मोहम्मद कैफ, वसीम जाफर उतर आए. वहीं सोशल मीडिया पर कुछ फैन्स तो यहां तक कह दिया कि 2026 के लिए भारत को टी20 ओपनर मिल गया है.
Sanjooo..... Samsonnn. Special. #SanjuSamson #SAvsIND pic.twitter.com/ru5UsrtfeX
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) November 8, 2024
वसीम जाफर ने तो एक बेहद मजेदार फनी मीम वीडियो शेयर किया.
Sanju Samson tonight. What an innings @IamSanjuSamson 👏🏻 #SAvIND pic.twitter.com/cZCQepmluL
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) November 8, 2024
वहीं कैफ ने अपने पोस्ट में लिखा- संजू सैमसन को टी20 ओपनर के तौर पर पहचान मिल गई और उनको करोड़ों फैन्स भी मिले हैं.
Sanju Samson got an identity and a billion fans as a t20i opener. 💯 👏👏
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) November 8, 2024
इरफान पठान ने लिखा- संजू सैमसन की शैली ऐसी है कि आप उन्हें हर बार बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते हैं.
Sanju Samson has such a style that you wanna watch him play every time he bats.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) November 8, 2024
वहीं कई फैन्स ने भी संजू सैमसन की इस पारी की तारीफ की. एक फैन ने लिखा- संजू में हमेशा से ही शतक बनाने और भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की प्रतिभा थी. उसे बस सपोर्ट और विश्वास की जरूरत थी, जो हेड कोच गौतम गंभीर ने उसे दिया, और अब पूरी दुनिया उसकी सफलता पर जश्न मना रही है.
#SanjuSamson always had the talent to score hundreds and do well for India. All he needed was support and belief in him, that Head Coach @GautamGambhir gave him, and now the whole world is celebrating his success. #INDvsSA pic.twitter.com/3ayl9KR29m
— Madhav Sharma (@HashTagCricket) November 8, 2024
एक फैन ने तो उनको टी20 वर्ल्ड कप 2006 का ओपनर करार दिया. वहीं दूसरे फैन तो एनिमल फिल्म से तुलना कर एक फनी मीम भी शेयर किया.
Team India has found a permanent opener atleast till 2026 WC
— Dinda Academy (@academy_dinda) November 8, 2024
Justice served by Sanju Samson to his fans 🙏 pic.twitter.com/UwkjLXhrsF
Sanju Samson Indian dugout pic.twitter.com/Y2DZPOMHyH
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) November 8, 2024
सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं, देखें...
So many people celebrate #SanjuSamson 's success like he is on of their own.
— • ᴀsʜ ʙᴀᴢ •ꪖꪉ🤍 (@FUTURE_LEADERR) November 8, 2024
Sanju represents the Indian story, a boy from a humble beginnings, deprived of opportunities despite talent finds his way against all odds and makes his name.
This is emotional man. 🥹❤️
Chetta ❤️ pic.twitter.com/D8et6qhJYi
#SanjuSamson’s fans reaction after seeing his back to back #T20 hundreds ☺️#INDvsSA #indiavssouthafrica pic.twitter.com/8oJFjDGf5S
— Siju Moothedath (@SijuMoothedath) November 8, 2024
संजू सैमसन ने नाम किए ये 5 कीर्तिमान
इस मुकाबले के दौरान सैमसन के बल्ले से 5 रिकॉर्ड भी बने, जिससे अफ्रीकी टीम के परखच्चे उड़ गए.
1: सैमसन का यह शतक किसी भारतीय द्वारा बनाया गया साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे तेज (47 गेंद) टी20 शतक है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव के नाम था, जिन्होंने 55 गेंदों पर यह कारनामा कर जोहानिसबर्ग में पिछले साल करके दिखाया था.
2: संजू ने टी20 इंटरनेशनल पारी में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक छक्के (10) का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से अपने नाम कर लिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था, उन्होंने इंदौर में 2017 श्रीलंका के खिलाफ मैच में 10 छक्के जड़े थे.
3: संजू सैमसन का 107 रनों का स्कोर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बीच मैच का सर्वाधिक व्यक्तिगत टी20 इंटरनेशनल स्कोर है. संजू ने इस तरह डेविड मिलर को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने गुवाहाटी में साल 2022 में 106 रनों की पारी भारत के खिलाफ खेली थी.
4: संजू सैमसन ने सबसे खास रिकॉर्ड जो टी20 इतिहास में अपने नाम किया, वह था उनका लगातार टी20 इंटरनेशनल का लगातार शतक. जो इससे पहले कोई भी भारतीय नहीं कर सका था.
5: वहीं संजू सैमसन इस मुकाबले में शतक जड़कर साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 में ऐसा करने वाले भारतीय विकेटकीपर भी बन गए.