scorecardresearch
 

'मिल गया T20 वर्ल्ड कप 2026 का ओपनर', संजू सैमसन के डरबन में शतक के बाद दिग्गज क्रिकेटर हुए दीवाने, VIRAL मीम्स की आई बाढ़

Sanju Samson Team India New T20I Opener: क्या संजू सैमसन के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 फॉर्मेट के लिए नया ओपनर मिल गया है? क्योंकि जिस तरह से उन्होंने हाल में 2 टी20 शतक बैक टू बैक जड़े हैं. उसके बाद तो उनकी सोशल मीडिया पर दिग्गज से लेकर फैन्स तारीफ कर रहे हैं. कई मीम्स भी वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
X
Sanju Samson scored 2nd T20 Hundread against South Africa
Sanju Samson scored 2nd T20 Hundread against South Africa

Sanju Samson T20 World Cup 2026: संजू सैमसन शुक्रवार (8 नवंबर) को अलग ही रंग में थे. वह साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ लगातार दो टी20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए. उन्होंने फ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 50 गेंदों में 107 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इससे पहले संजू ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में 47 गेंदों पर 111 रन बनाए थे. सैमसन ने डरबन में किंग्समीड में अपनी पारी के दौरान सात चौके और दस गगनचुम्बी छक्के लगाए. इस तरह टीम इंड‍िया ने मैच को 61 रनों से अपने नाम किया 

Advertisement

सैमसन के शतक की बदौलत भारतीय टीम 202/8 रन बनाने में सफल रही. वहीं भारत की ओर से रव‍ि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट झटके. वहीं इस  मुकाबले के बाद संजू सैमसन की तारीफ में पूर्व क्रिकेटर रव‍ि शास्त्री, मोहम्मद कैफ, वसीम जाफर उतर आए. वहीं सोशल मीडिया पर कुछ फैन्स तो यहां तक कह दिया कि 2026 के लिए भारत को टी20 ओपनर मिल गया है. 

वसीम जाफर ने तो एक बेहद मजेदार फनी मीम वीडियो शेयर किया.

Advertisement

 

वहीं कैफ ने अपने पोस्ट में लिखा- संजू सैमसन को टी20 ओपनर के तौर पर पहचान मिल गई और उनको करोड़ों फैन्स भी म‍िले हैं. 

इरफान पठान ने लिखा- संजू सैमसन की शैली ऐसी है कि आप उन्हें हर बार बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते हैं. 

Advertisement

वहीं कई फैन्स ने भी संजू सैमसन की इस पारी की तारीफ की. एक फैन ने लिखा- संजू में हमेशा से ही शतक बनाने और भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की प्रतिभा थी. उसे बस सपोर्ट और विश्वास की जरूरत थी, जो हेड कोच गौतम गंभीर ने उसे दिया, और अब पूरी दुनिया उसकी सफलता पर जश्न मना रही है. 

एक फैन ने तो उनको टी20 वर्ल्ड कप 2006 का ओपनर करार दिया. वहीं दूसरे फैन तो एन‍िमल फ‍िल्म से तुलना कर एक फनी मीम भी शेयर क‍िया. 

सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं, देखें...

संजू सैमसन ने नाम किए ये 5 कीर्तिमान  
इस मुकाबले के दौरान सैमसन के बल्ले से 5 रिकॉर्ड भी बने, जिससे अफ्रीकी टीम के परखच्चे उड़ गए.
1: सैमसन का यह शतक किसी भारतीय द्वारा बनाया गया साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे तेज (47 गेंद) टी20 शतक है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव के नाम था, ज‍िन्होंने 55 गेंदों पर यह कारनामा कर जोहान‍िसबर्ग में प‍िछले साल करके दिखाया था. 
2: संजू ने टी20 इंटरनेशनल पारी में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक छक्के (10) का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से अपने नाम कर लिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था, उन्होंने इंदौर में 2017 श्रीलंका के खिलाफ मैच में 10 छक्के जड़े थे. 
3: संजू सैमसन का 107 रनों का स्कोर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बीच मैच का सर्वाध‍िक व्यक्त‍िगत टी20 इंटरनेशनल स्कोर है. संजू ने इस तरह डेव‍िड म‍िलर को पीछे छोड़ दिया, ज‍िन्होंने गुवाहाटी में साल 2022 में 106 रनों की पारी भारत के ख‍िलाफ खेली थी. 
4: संजू सैमसन ने सबसे खास रिकॉर्ड जो टी20 इत‍िहास में अपने नाम किया, वह था उनका लगातार टी20 इंटरनेशनल का लगातार शतक. जो इससे पहले कोई भी भारतीय नहीं कर सका था. 
5: वहीं संजू सैमसन इस मुकाबले में शतक जड़कर साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ T20 में ऐसा करने वाले भारतीय व‍िकेटकीपर भी बन गए. 

Live TV

Advertisement
Advertisement