ब्रिटेन में एक तमिल मूल के श्रीलंकाई क्रिकेटर की क्रिकेटर की बॉल लगने से मौत हो गई है. 24 साल के इस खिलाड़ी का नाम बवलान पद्मनाथन है.
बवलान को बल्लेबाजी करते हुए छाती पर गेंद लगी थी. साउथ ईस्ट कोस्ट एंबुलेंस सर्विस के एक प्रवक्ता ने बताया, हमें शाम 7 बजे लॉन्ग डिटन के विंडमील लेन फोन करके बुलाया गया. हमें बताया गया कि एक नौजवान क्रिकेट बॉल से घायल हो गया है. बॉल उसकी छाती पर लगी थी.'
द गार्जियन की खबर के मुताबक, बवलान ब्रिटिश तमिल लीग में खेलते थे. वह ब्रिटेन के एक तमिल क्रिकेट क्लब मणिपय पैरिश स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ी थे.
बवलान की हालत नाजुक थी. एंबुलेंस उसे किंग्सटन अस्पताल ले आई. डॉक्टरों ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की, पर वे नाकाम रहे. बवलान के क्रिकेट क्लब ने अपने फेसबुक पेज पर लिका, 'हमारा क्रिकेटर बवलान पद्मनाथन अब हमारे बीच नहीं है. बल्लेबाजी करते हुए उसकी छाती पर गेंद लग गई थी. हमारा क्लब उसकी मौत से सदमे में है.'
Our cricketer Bavalan Pathmanathan is no longer with us. He was hit by the ball on his chest while batting. our club was totally shock by his death at this young age.
Posted by ManipayParish SportsClubuk on Sunday, July 5, 2015