scorecardresearch
 

दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले फिट हो जाउंगा: शमी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए वापसी की कोशिशों में जुटे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का कहना है कि चोट के कारण एक महीने बिस्तर पर रहना उनके कैरियर का सबसे खराब दौर था.

Advertisement
X
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए वापसी की कोशिशों में जुटे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का कहना है कि चोट के कारण एक महीने बिस्तर पर रहना उनके कैरियर का सबसे खराब दौर था.

Advertisement

काफी महीनों से बाहर हैं शमी
आईसीसी वर्ल्ड कप2015 के सात मैचों में 17 विकेट लेने के वाले शमी इस टूर्नामेंट के बाद से घुटने की चोट के चलते क्रिकेट से दूर हैं. उन्होंने BCCI.TV से कहा, 'हम वर्ल्ड कप से लौटे और आईपीएल के दौरान मुझे पता चला कि चोट बहुत खराब है और मुझे सर्जरी करानी होगी. सर्जरी मुंबई में हुई और मुझे बताया गया कि मैं एक महीने तक चल नहीं सकूंगा. मैं पूरी तरह से बिस्तर पर था. बाथरूम जाने में भी किसी की मदद लेनी पड़ती थी क्योंकि मैं जमीन पर पैर नहीं रख सकता था. वह मेरे लिये कठिन दौर था.'

बहुत कठिन रहे पिछले दिन
उन्होंने आगे कहा, 'एक खिलाड़ी के लिये एक जगह पर बैठना मुश्किल होता है. यह स्वीकार करना आसान नहीं होता कि आपका शरीर साधारण मूवमेंट भी नहीं कर पा रहा. वह मेरी पहली बड़ी चोट थी और एक महीने का यह समय सबसे कठिन रहा.' शमी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वापसी की उम्मीद है जिसमें तीन टी20, पांच वनडे और चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे.

Advertisement

द. अफ्रीका सीरीज तक हो जाउंगा फिट
उन्होंने कहा, 'मुझे अपनी पूरी रफ्तार और ताकत से गेंदबाजी करने में 30 से 45 दिन और लगेंगे लेकिन मैं हड़बड़ी नहीं करना चाहता क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अभी समय है. मुझे यकीन है कि मैं तब तक फिट हो जाउंगा. मेरा लक्ष्य उस सीरीज में वापसी का है.'उन्होंने कहा कि रिहैबिलिटेशन समय पर चल रहा है और वह तेजी से ठीक हो रहे हैं. शमी ने कहा, 'फिलहाल मैं चेन्नई में रिहैबिलिटेशन में लगा हूं. मुझे समय रहते फिट होने का यकीन है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement