scorecardresearch
 

IPL-8: CSK को मिली हार, मुंबई ने 6 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) 43वें मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. मुंबई की जीत के हीरो रहे अंबाती रायुडू और हार्दिक पांड्या.

Advertisement
X

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) 43वें मैच में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. मुंबई की जीत के हीरो रहे अंबाती रायुडू और हार्दिक पांड्या. दोनों ने आखिरी विकेट के लिए 13 गेंद पर 34 रन जड़कर चेन्नई के मुंह से जीत छीन ली.

Advertisement

159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को लेंड्ल सिमंस और पार्थिव पटेल ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 10.1 ओवर में 84 रन जोड़ डाले, आर अश्विन ने इसके बाद चेन्नई को मैच में वापसी दिलाई. उन्होंने 11वें ओवर में पहले पटेल को फिर सिमंस को आउट किया. पटेल ने 32 गेंद पर 45 और सिमंस ने 31 गेंद पर 38 रन बनाए.

इसके बाद कीरोन पोलार्ड महज 1 रन बनाकर रनआउट हो गए. 84 पर शून्य विकेट से मुंबई का स्कोर 86 रन पर 3 विकेट हो गया. कप्तान रोहित शर्मा और रायुडू के बीच 39 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन ब्रावो ने रोहित को रैना के हाथों कैच कराकर एक बार फिर मैच चेन्नई के पक्ष में मोड़ दिया.

रोहित शर्मा ने 22 गेंद पर 18 रन बनाए. इसके बाद रायुडू 19 गेंद पर 34 और पांड्या 8 गेंद पर 21 रन बनाकर टीम को जीत दिलाकर नॉटआउट लौटे. 19वां ओवर पवन नेगी ने फेंका और यह निर्णायक भी साबित हुआ. इस ओवर में नेगी ने 25 रन दिए. रही सही कसर आखिरी ओवर में कैच टपकाकर रविंद्र जडेजा ने पूरी कर दी.

Advertisement

इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बनाए थे.

चेन्नई की शुरुआत अच्छी रही. ड्वेन स्मिथ और ब्रेंडन मैकलम ने पहले विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की. विनय कुमार ने मैकलम को पांड्या के हाथों कैच कराकर चेन्नई को पहला झटका दिया. मैकलम ने 11 गेंद पर 23 रनों की पारी खेली.

इसके बाद सुरेश रैना को सूचित ने चलता किया. रैना महज 10 रन बना सके. तीसरा विकेट हरभजन सिंह के खाते में गया उन्होंने स्मिथ को आउट किया. स्मिथ 34 गेंद पर 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अभी तक तीनों कैच पांड्या ने ही लपके हैं. चौथे विकेट के लिए प्लेसी और धोनी के बीच 39 रनों की साझेदारी हुई. मैक्लिनागन ने यह जोड़ी तोड़कर चेन्नई को चौथा झटका दिया.

इसके बाद धोनी ने पवन नेगी के साथ मिलकर स्कोर को 154 रनों तक पहुंचाया. चेन्नई की पारी की आखिरी गेंद पर नेगी रनआउट हुए. नेगी ने 17 गेंद पर 36 रन बनाए. एक समय चेन्नई ने 65 रनों तक तीन विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद धोनी ने कप्तानी पारी खेलते हुए 32 गेंद पर नॉटआउट 39 रन बनाए.

चेन्नई सुपरकिंग्स के प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव है. टीम में ईश्वर पांडे की जगह आर अश्विन की वापसी हुई है. मुंबई इंडियंस के प्लेइंग इलेवन में भी एक ही बदलाव है. टीम में लसिथ मलिंगा की जगह मरचेंट डि लैंज को शामिल किया गया है.

Advertisement

प्लेइंग इलेवन-

चेन्नई सुपरकिंग्सः ड्वेन स्मिथ, ब्रेंडन मैकलम, सुरेश रैना, फैफ डुप्लेसी, एम एस धोनी, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, पवन नेगी, मोहित शर्मा, आशीष नेहरा.

मुंबई इंडियंसः लेंड्ल सिमंस, पार्थिव पटेल, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, हरभजन सिंह, जगदीश सूचित, विनय कुमार, मिशेल मैक्लेनागन, मरचेंट डि लैंज.

Advertisement
Advertisement