scorecardresearch
 

IPL-8: पंजाब को हरा कोलकाता पहुंचा प्लेऑफ में पहुंचने के करीब

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) के 44वें मैच में मुरली विजय और मनन वोहरा ने किंग्स इलेवन पंजाब को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अच्छी शुरुआत दिलाई है.

Advertisement
X
सुनील नरेन ने झटके चार विकेट
सुनील नरेन ने झटके चार विकेट

इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें सीजन (आईपीएल-8) के 44वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रोमांच की हद तक पहुंचे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 1 विकेट से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को और पुख्ता कर लिया है. 184 रनों के लक्ष्य को केकेआर ने एक गेंद और एक विकेट शेष रहते हासिल कर लिया. आंद्रे रसेल ने 21 गेंद पर 51 रनों की आतिशी पारी खेली.

Advertisement

कोलकाता को पहला झटका रॉबिन उथप्पा के रूप में लगा. उथप्पा 17 रन बनाकर अनुरीत सिंह का शिकार बने. उस समय केकेआर का स्कोर 31 रन था. इसके बाद मनीष पांडे ने गंभीर के साथ मिलकर 32 रनों की साझेदारी निभाई. मनीष 22 रन बनाकर मैक्सवेल का शिकार बने. वहीं गंभीर को गुरुकीरत सिंह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. गंभीर ने 24 रनों का योगदान दिया. इसके बाद सूर्यकुमार यादव 9 गेंद पर 9 रन बनाकर गुरुकीरत सिंह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.

लग रहा था मैच केकेआर के हाथ से निकल जाएगा तभी बल्लेबाजी के लिए यूसुफ पठान का साथ देने आंद्रे रसेल पहुंचे. इन दोनों ने मिलकर तेज 53 रन जोड़कर मैच में केकेआर को वापसी दिलाई. पठान 19 गेंद पर 29 रन बनाकर हेंड्रिक्स की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद रसेल ने पचासा जड़ा और लेट कट खेलने के चक्कर में विकेटकीपर को कैच थमा बैठे. जोहान बोथा रनआउट हुए और मैच केकेआर के हाथ से एक बार फिर फिसलने लगा.

Advertisement

आखिरी ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 8 रनों की जरूरत थी जबकि उसके तीन विकेट बचे थे. पहली गेंद पर ब्रैड हॉग ने सिंगल लिया और दूसरी गेंद पर नॉन स्ट्राइकर एंड पर आउट भी हो गए. तीसरी गेंद पर पीयूष चावला ने शानदार छक्का जड़ा. लेकिन अगली ही गेंद पर वो आउट हो गए. ऐसा लग रहा था कि मैच सुपरओवर तक पहुंचेगा लेकिन पांचवीं गेंद पर सुनील नरेन ने लेगबाई के जरिए सिंगल लिया और कोलकाता को प्लेऑफ में पहुंचा दिया.

इससे पहले ग्लेन मैक्सवेल और डेविड मिलर ने आतिशी बल्लेबाजी की तो सुनील नरेन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके.

पंजाब को पहला झटका 45 के स्कोर पर लगा, मुरली विजय 21 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए. सुनील नरेन ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद मनन वोहरा और रिद्धिमान साहा के बीच 33 रनों की साझेदारी हुई ही थी कि सुनील नरेन ने वोहरा को चलता किया. वोहरा 34 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद मैक्सवेल आए और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू की. उन्होंने साहा के साथ मिलकर 65 रनों की साझेदारी की. मैक्सवेल ने 22 गेंद पर 43 रनों की बढ़िया पारी खेली और सुनील नरेन का तीसरा शिकार बने. 143 पर तीसरा विकेट गंवाने के बाद साहा भी जल्द ही आउट हो गए. साहा का विकेट भी नरेन के खाते में गया. साहा ने 25 गेंद पर 33 रन बनाए.

Advertisement

आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल ने गुरुकीरत सिंह को आउट किया लेकिन डेविड मिलर ने आखिरी दो ओवर में तेजी से रन बटोरे. मिलर 11 गेंद पर 27 रनबनाकर नॉटआउट लौटे. सुनील नरेन ने चार ओवर में 19 रन देकर चार विकेट झटके.

इससे पहले इडेन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया. किंग्स इलेवन ने बल्लेबाज गुरकीरत मान सिंह और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ब्यूरॉन हेंड्रिक्स को टीम में शामिल किया.

प्लेइंग इलेवन-

कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर (कप्तान), रोबिन उथप्पा, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, यूसुफ पठान, उमेश यादव, सुनील नरेन, ब्रैड हॉग, जोहान बोथा.

किंग्स इलेवन पंजाब: जॉर्ज बेली (कप्तान), मुरली विजय, मनन वोहरा, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, गुरकीरत मान सिंह, अक्षर पटेल, ब्यूरॉन हेंड्रिक्स, अनुरीत सिंह, संदीप शर्मा.

Advertisement
Advertisement