एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के 47वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 12 रनों से हराया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनते हुए सुपर किंग्स ने पांच विकेट खोकर 157 रन बनाए थे, जिसका पीछा करते हुए राजस्थान की टीम के 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना पाई. देखें, मैच का पूरा स्कोर कॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स राजस्थान रॉयल्स को हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है. इसके साथ ही सीएसके ने प्लेऑफ में भी अपनी जगह बना ली है.
सुपर किंग्स की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही. ड्वेन स्मिथ (6) तीसरे ओवर में अंकित शर्मा की गेंद पर जेम्स फॉकनर को कैच थमा बैठे.
अगले ही ओवर में सुरेश रैना (3) भी पवेलियन लौट गए. क्रिस मोरिस ने रैना को फॉकनर के हाथों कैच आउट करवाया.
चार ओवरों में 17 पर दो विकेट गंवाने के बाद संकट में नजर आने लगे सुपर किंग्स को ब्रेंडन मैक्लम (81) और फॉफ डू प्लेसिस (29) ने तीसरे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाल लिया.
हालांकि संभलकर खेलने के प्रयास में वे रन गति को ज्यादा नहीं बढ़ा सके.
प्लेसिस दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर रन आउट हो पवेलियन लौटे. शेन वाटसन ने अपने ही ओवर में प्लेसिस को रन आउट किया. प्लेसिस ने 25 गेंदों का सामना कर तीन चौके लगाए.
प्लेसिस के जाने के बाद मैक्लम भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और क्रिस मोरिस ने 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर मैक्लम की नायाब पारी पर विराम लगा दिया.
मैक्लम का कैच अंकित शर्मा ने लपका. मैक्लम ने 61 गेंदों की अपनी जुझारू पारी में सात चौके और चार छक्के लगाए.
मोरिस ने अगली ही गेंद पर पवन नेगी (2) को भी स्टीव स्मिथ के हाथों कैच करवा दिया.
इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 13) ने ड्वेन ब्रावो (नाबाद 15) के साथ आखिरी 15 गेंदों में 28 रन जोड़कर टीम को 150 के पार पहुंचाया.
मोरिस रॉयल्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने चार ओवरों के अपने स्पेल में मात्र 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए. मोरिस के अलावा एकमात्र विकेट अंकित शर्मा को मिला.
RR XI: A Rahane, S Watson, S Samson, S Smith, K Nair, D Hooda, J Faulkner, R Bhatia, C Morris, A Sharma, P Tambe
— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2015
CSK XI: DR Smith, B McCullum, S Raina, F du Plessis, R Jadeja, MS Dhoni, DJ Bravo, P Negi, R Ashwin, M Sharma, A Nehra
— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2015