scorecardresearch
 

Glenn Maxwell: IPL के शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे मैक्सवेल..? ये वजह आई सामने

ग्लेन मैक्सवेल अगले महीने वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे हैं जिसके कारण उनका पाकिस्तान दौरे और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआती मैचों से बाहर रहना तय है.

Advertisement
X
Glenn Maxwell (@BCCI)
Glenn Maxwell (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ग्लेन मैक्सवेल मिस करेंगे शुरुआती IPL मुकाबले
  • PAK के खिलाफ वनडे सीरीज भी नहीं खेल पाएंगे

ऑस्ट्रेलियाई आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल अगले महीने वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे हैं, जिसके कारण उनका पाकिस्तान दौरे और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआती मैचों से बाहर रहना तय है. मैक्सवेल ने 'फॉक्स स्पोर्ट्स' से कहा कि कार्यक्रम में बदलाव के कारण तिथियों में टकराव होना तय था. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने विराट कोहली और मोहम्मद सिराज के अलावा मैक्सवेल को भी रिटेन किया था. बेंगलुरु ने विराट कोहली को पहले, मैक्सवेल को दूसरे और सिराज को बतौर तीसरे नंबर के खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया था. 

Advertisement

उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ केनबरा में तीसरे टी20 मैच के बाद कहा, 'शुरू में जब मैंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ तिथियों को लेकर बात की तो दो सप्ताह का अंतर था, जिसमें मुझे संभावित रूप से समय मिल जाता.' मैक्सवेल ने कहा, 'इसलिए जब मैंने तिथियों पर अंतिम फैसला किया तो मैं खुश था कि मुझे किसी श्रृंखला से बाहर नहीं रहना पड़ेगा. इसके बाद पिछले साल जब मैं (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की) अनुबंध संबंधी बैठक में आया तो उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज होगी.'

आईपीएल के मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरू होने की संभावना है, जबकि ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान का सीमित ओवरों की सीरीज का दौरा 29 मार्च से शुरू होगा. मैक्सवेल और उनकी भारतीय मूल की मंगेतर विनी रमन 27 मार्च को परिणय सूत्र में बंधेंगे. ग्लेन मैक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान के रूप में भी देखे जा रहे थे. मैक्सवेल के शुरुआती मुकाबले मिस करने के बाद फॉफ डुप्लेसिस के RCB के कप्तान बनने के प्रबल संभावना बन गई है. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पाकिस्तान दौरे कि शुरुआत 4 मार्च से टेस्ट सीरीज से होनी है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 4 मार्च से रावलपिंडी में खेला जाना है. इस दौरे में पाकिस्तान के सभी सीनियर खिलाड़ी शामिल हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस दौरे में 3 टेस्ट और 3 वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलेगी. वनडे सीरीज का आगाज 29 मार्च को होगा.

 

Advertisement
Advertisement