बढ़ते कोरोना केस के मद्देनजर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अगले आईपीएल के आयोजन को लेकर लगातार मंथन कर रहा है. ऐसे में क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने 2022 के आईपीएल को दक्षिण अफ्रीका में कराने में अपनी दिलचस्पी दिखाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अफ्रीकी बोर्ड के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि उन्होंने IPL अपने देश में कराने का प्रस्ताव भी BCCI के सामने रखा है.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने रखा प्रस्ताव
2009 में IPL का दूसरा सीजन होस्ट कर चुके क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने लीग की लोकप्रियता को देखते हुए यह प्रस्ताव रखा है. इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन देश में आम चुनावों की वजह से दक्षिण अफ्रीका में कराया गया था. इससे पहले बीसीसीआई के अधिकारी के हवाले से खबर आई थी कि बोर्ड IPL का अगला सीजन भारत में कराना चाहता है, लेकिन अगर कोविड-19 की वजह से कोई विशेष परिस्थिति उत्पन्न होती है तो दक्षिण अफ्रीका या फिर UAE जाना पड़ सकता है.
पिछले 2 सीजन हुए भारत से बाहर
कोविड-19 की वजह से ही इंडियन प्रीमियल लीग का 13वां सीजन (साल 2020) और 14वें सीजन (साल 2021) का दूसरा लेग UAE में होस्ट किया गया था. दोनों सीजन बिना फैंस के खेले गए थे. बीसीसीआई भी क्रिकेट साउथ अफ्रीका के इस प्रस्ताव पर विचार कर रहा है. इससे पहले बोर्ड ने जानकारी दी थी कि अधिकांश टीमें इस सत्र को भारत में ही खेलना चाहती हैं. IPL के इस सीजन की शुरुआत मार्च के आखिरी हफ्ते में होगी.
इस बार IPL के 15वें सीजन में 2 नई टीमें भी मैदान पर उतरेंगी. 8 पुरानी टीमों के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स और अहमदाबाद भी भिड़ते नजर आएंगे. इस सीजन से पहले मेगा ऑक्शन भी होना है, जो 12-13 फरवरी को किया जाएगा.