scorecardresearch
 

IPL 2022, Mega Auction: राहुल से लेकर राशिद तक, ऑक्शन से पहले मालामाल हुए प्लेयर्स, देखें रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन से पहले अब सभी टीमों ने अपने रिटेन किए और ड्रॉफ्ट में शामिल खिलाड़ियों का नाम शामिल कर दिया है. पुरानी IPL टीमों ने 30 नवंबर को अपनी रिटेन खिलाड़ियों की लीस्ट जारी की थी वहीं 2 नई टीमों ने अपने ड्राफ्ट में शामिल 3 खिलाड़ियों का नाम भी दे दिया है.

Advertisement
X
IPL 2022 Mega Auction (File)
IPL 2022 Mega Auction (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑक्शन से पहले मालामाल हुए यह खिलाड़ी
  • चेन्नई ने जडेजा पर खर्च किए 16 करोड़

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) मेगा ऑक्शन से पहले अब सभी टीमों ने अपने रिटेन किए और ड्रॉफ्ट में शामिल खिलाड़ियों का नाम शामिल कर दिया है. पुरानी IPL टीमों ने 30 नवंबर को अपनी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी वहीं 2 नई टीमों ने अपने ड्राफ्ट में शामिल 3 खिलाड़ियों के साथ-साथ अगले सीजन के कप्तानों की भी घोषणा कर दी है. अहमदाबाद ने हार्दिक पंड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को अपने ड्रॉफ्ट में शामिल किया है. 

Advertisement

दूसरी नई IPL टीम लखनऊ ने भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के साथ मार्कस स्टोयनिस और रवि बिश्नोई को अपनी टीम में शामिल किया है. लखनऊ की टीम कप्तान केएल राहुल को 17 करोड़ रुपए देगी, मार्कस स्टोयनिस को 9 करोड़ और युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को 4 करोड़ रुपए मिलेंगे. अहमदाबाद हार्दिक पंड्या को 15 करोड़, अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को 15 करोड़ और शुभमन गिल को 8 करोड़ रुपए देगी. 

IPL 2022 के पहले ही कुछ खिलाड़ी मालामाल नजर आ रहे हैं. चेन्नई ने रवींद्र जडेजा को बतौर पहले नंबर के खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया और चेन्नई उन्हें अपनी टीम में अभी तक सबसे ज्यादा 16 करोड़ रुपए देगी, इसके पहले उनकी सैलरी 7 करोड़ थी.

Advertisement

जडेजा के अलावा युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (16 करोड़), तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), पिछले सीजन शानदार खेल दिखाने वाले युवा ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), यशस्वी जयसवाल (4 करोड़), हैदराबाद के लिए खेलने वाले अब्दुल समद (4 करोड़) और उमरान मलिक (4 करोड़) को काफी फायदा हुआ है. 

इनके अलावा लखनऊ के कप्तान की सैलरी में भी इजाफा हुआ है. राहुल को पंजाब ने 2018 के ऑक्शन में 11 करोड़ में खरीदा था जो अब बढ़कर 17 करोड़ हो गया है. इसके साथ ही अहमदाबाद की ओर से हार्दिक पंड्या और राशिद खान को भी उनकी सैलरी में इजाफा हुआ है. इसके अलावा कई ऐसे खिलाड़ी अभी ऑक्शन में उतरेंगे जो अपनी पुरानी सैलरी से ज्यादा की सैलरी में किसी टीम के साथ जुड़ेंगे. 

IPL टीमों की ड्राफ्ट और रिटेन खिलाड़ियों की पूरी लीस्ट


चेन्नई सुपर किंग्स: रवींद्र जडेजा (16 करोड़), महेंद्र सिंह धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़), ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़)

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (16 करोड़), जसप्रीत बुमराह (12 करोड़), सूर्यकुमार यादव (8 करोड़), कीरोन पोलार्ड (6 करोड़)

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़), एनरिक नोर्किया (6.5 करोड़)

पंजाब किंग्स: मयंक अग्रवाल (12 करोड़), अर्शदीप सिंह (4 करोड़)

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स: आंद्रे रसेल (12 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), सुनील नरेन (6 करोड़) 

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़), यशस्वी जयसवाल (4 करोड़)

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (14 करोड़), अब्दुल समद (4 करोड़), उमरान मलिक (4 करोड़)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (15 करोड़), ग्लेन मैक्सवेल (11 करोड़), मोहम्मद सिराज ( 7 करोड़)

लखनऊ : केएल राहुल (17 करोड़), मार्कस स्टोयनिस (9.2 करोड़), रवि बिश्नोई (4 करोड़)

अहमदाबाद : हार्दिक पंड्या (15 करोड़), राशिद खान (15 करोड़), शुभमन गिल (8 करोड़)

 

Advertisement
Advertisement