इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन से पहले ही गुजरात टाइटंस को एक बड़ा झटका लगा. गुजरात टाइटंस के ओपनर जेसन रॉय ने परिवार के साथ समय बिताने के लिए IPL के इस सीजन से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया है. जिसके बाद गुजरात टाइटंस बतौर रिप्लेसमेंट नए खिलाड़ी की तलाश में जुटा है. जेसन रॉय ने नाम वापस लेने के बाद गुजरात टाइटंस के फैन्स सुरेश रैना को टीम में शामिल करने की अपील कर रहे हैं. सुरेश रैना पिछले महीन हुए मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे.
फैन्स ने की सुरेश रैना की वकालत
गुजरात टाइटंस के फैन्स ने सोशल मीडिया पर सुरेश रैना को बतौर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर शामिल करने की मांग की है. गुजरात और सुरेश रैना के फैन्स को लगता है कि रैना इस सीजन जैसन रॉय की जगह गुजरात के लिए शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं. ट्विटर पर सुरेश रैना के खेल को लेकर कई फैन्स मांग कर रहे हैं कि रैना इस फॉर्मेट के महान खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्हें मौका दिया जाना चाहिए.
ट्विटर पर सुरेश रैना के खेल को लेकर कई फैन्स मांग कर रहे हैं कि रैना इस फॉर्मेट के महान खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्हें मौका दिया जाना चाहिए.
क्या कहते हैं नियम?
इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय और सुरेश रैना मेगा ऑक्शन में एक ही बेस प्राइस पर थे, जेसन रॉय को गुजरात को उनकी बेस प्राइस बोली पर ही गुजरात ने खरीद लिया था, लेकिन सुरेश रैना अनसोल्ड रहे. अब इस ब्रैकेट पर अगर कोई खिलाड़ी लीग से बाहर होता है तो सुरेश रैना के पास लीग में वापसी का मौका बनता है. IPL के नियमों के मुताबिक टीमें बतौर रिप्लेसमेंट किसी अनसोल्ड खिलाड़ी (सेम बेस प्राइस ब्रैकेट) को ही शामिल कर सकती हैं और जेसन रॉय और सुरेश रैना एक ही बेस प्राइस ब्रैकेट में थे.
हालांकि गुजरात किसी विदेशी खिलाड़ी को शामिल करना चाहेगी या वह सुरेश रैना पर दांव लगाएगी यह देखने वाली बात होगी. सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लॉयन्स के लिए IPL में हिस्सा लिया है. रैना को मिस्टर IPL के नाम से जाना जाता है और उन्होंने लीग में 205 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 32 की औसत से 5528 रन हैं. रैना के अनसोल्ड रहने से सभी को हैरानी हुई थी.