इंग्लैंड को सीमित ओवरों की क्रिकेट में सफलता दिलाने वाले सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है. जेसन रॉय को गुजरात टाइटंस ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा था. जेसन ने IPL में हिस्सा न लेने के निर्णय की जानकारी गुजरात टाइटंस को भी दे दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेसन रॉय ने कुछ दिनों पहले ही गुजरात टीम मैनेजमेंट को इस बात की जानकारी दी थी.
बायो-बबल थकान की वजह से नाम लिया वापस
हाल ही में खत्म हुए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में जेसन रॉय ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से हिस्सा लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉय लंबे समय तक बायो-बबल में रहकर थकान से बचना चाहते हैं,m जिसकी वजह से उन्होंने लीग से अपना नाम वापस ले लिया है. साल 2020 में भी जेसन रॉय ने लीग में हिस्सा नहीं लिया था. उस वक्त दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जेसन रॉय रो 1.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. जिसके बाद उन्होंने IPL में हिस्सा लेने से मना कर दिया था.
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय इससे पहले गुजरात लॉयन्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम के साथ जुड़ चुके हैं. उन्होंने इस लीग में अभी तक सिर्फ 13 मुकाबले ही खेले हैं, जिसमें उनके नाम 329 रन हैं. रॉय ने अपना लीग डेब्यू 2017 में गुजरात लॉयन्स के लिए खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए किया था. जेसन रॉय अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए खुद को फिट रखने की कोशिश कर रहे हैं.
PSL में दिखा जेसन रॉय का जलवा
पाकिस्तान सुपर लीग में भी जेसन रॉय ने शानदार खेल दिखाया. रॉय ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेलते हुए 6 मुकाबलों में 303 रन बनाए. उन्होंने 6 पारियों में से 1 में शतक और 2 अर्द्धशतक जड़े. पहले मुकाबले में जेसन रॉय ने लाहौर कलंदर के खिलाफ 116 रनों की पारी खेली थी. गुजरात टाइटंस के लिए रॉय का बाहर होना एक बड़ा झटका है. जल्द ही टीम को जेसन रॉय का रिप्लेसमेंट भी मिलेगा.
इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होनी है और फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाना है. इस बार लीग में 10 टीमों को हिस्सा लेना है, जिन्हें दो अलग-अलग ग्रुप में बाटा गया है. गुजरात टाइटंस ग्रुप बी में चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और पंजाब के साथ शामिल है.