राजस्थान रॉयल्स (RR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन के लिए श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है. मलिंगा पहली बार इस लीग में बतौर कोच नजर आएंगे. इससे पहले वह मुंबई इंडियंस के साथ कई बार खिताब जीत चुके हैं.
38 साल के मलिंगा ने हाल ही में श्रीलंका के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर श्रीलंका टीम के गेंदबाजी कोच का पद संभाला था. राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी साझा की.
2008 के सीजन की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स पहले सीजन के बाद लगातार फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही है. प्लेऑफ मुकाबलों तक ही टीम को संतुष्ट रहना पड़ा है, वहीं कुछ सीजन राजस्थान ने आखिरी पायदान और 7वें नंबर पर भी फिनिश किए हैं.
राजस्थान ने साल 2021 में सीजन में 5 जीत और 9 हार के साथ सातवें नंबर पर फिनिश किया था. राजस्थान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मलिंगा का अपने अंदाज में स्वागत किया.
तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा पहले सीजन से मुंबई इंडियंस के साथ थे, उन्होंने अपना आखिरी लीग मुकाबला साल 2019 में चेन्नई के खिलाफ फाइनल में खेला था.. इस मुकाबले में भी उन्होंने अपनी गेंदबाजी से चौथी बार मुंबई इंडियंस को खिताब जिताया था.
पहली बार मलिंगा मुंबई इंडियंस से अलग ड्रेसिंग रूम में नजर आएंगे. राजस्थान के साथ इस वक्त श्रीलंका के महान खिलाड़ियों में गिने जाने वाले कुमार संगकारा भी बतौर डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मौजूद हैं.
इस साल फरवरी में हुए मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम को काफी दुरुस्त किया है. इस समय राजस्थान के साथ रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल के साथ तेज गेंदबाजी में ओबेद मैक्कॉय, प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाज मौजूद हैं. राजस्थान की कमान संजू सैमसन के हाथों में ही होगी.
मेगा ऑक्शन के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम:
रिटेंशन लिस्ट- संजू सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़)
बल्लेबाज/विकेटकीपर- शिमरॉन हेटमेयर (8.50 करोड़), देवदत्त पडिक्कल (7.75 करोड़), करुण नायर (1.40 करोड़), ध्रुव जुरेल (20 लाख), आर. वेन डेर डुसेन (1 करोड़)
ऑलराउंडर- रविचंद्रन अश्विन (5 करोड़), रियान पराग (3.80 करोड़), अनुनय सिंह (20 लाख), शुभम गढ़वाल (20 लाख), जिमी नीशाम (1.5 करोड़)
गेंदबाज- ट्रेंट बोल्ट (8 करोड़), प्रसिद्ध कृष्णा (10 करोड़), युजवेंद्र चहल (6.5 करोड़), केसी करियप्पा (30 लाख), नवदीप सैनी (2.60 करोड़), ओबेद मैक्कॉय (75 लाख), कुलदीप सेन (20 लाख), तेजस बरोका (20 लाख), कुलदीप यादव (20 लाख), नाथन कूल्टर-नाइल (2 करोड़), डेरिल मिचेल (75 लाख)