scorecardresearch
 

IPL 2022, Mega Auction, Charu Sharma: 'संकटमोचक' बनकर उतरे चारु शर्मा के लिए सभी ने बजाईं तालियां, मुश्किल को बनाया आसान

ऑक्शनर Hugh Edmeades की तबीयत बिगड़ने के बाद चारु शर्मा ने मेगा ऑक्शन का मोर्चा संभाला था, चारु ने अपने अनुभव और बेहतर तरीके से IPL गवर्निंग काउंसिल के लिए एक संकटमोचक की भूमिका निभाई है.

Advertisement
X
Charu Sharma (IPL)
Charu Sharma (IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शॉर्ट नोटिस पर हाजिर हुए चारु शर्मा
  • गवर्निंग काउंसिल के लिए निभाई संकटमोचक की भूमिका
  • सभी फ्रेंचाइजी ने किया धन्यवाद

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन के पहले दिन नीलामी प्रक्रिया शुरू होने के 2 घंटे के बाद एक हादसा हुआ... ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स (Hugh Edmeades) लो ब्लड प्रेशर की वजह से स्टेज से नीचे गिर गए, जिसके बाद मेडिकल इमरजेंसी के तहत उन्हें प्राथमिक उपचार देना पड़ा. ऑक्शन को भी कुछ वक्त के लिए रोकना पड़ा. ऑक्शनर  ह्यूज खतरे से बाहर बताए गए, लेकिन आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने उन्हें आराम देने का फैसला किया. इस बीच IPL गवर्निंग काउंसिल के लिए टीवी प्रेजेंटर और मशाल स्पोर्ट्स के को-फाउंडर चारू शर्मा नीलामी की इस जंग में 'संकटमोचक' बनकर उतरे.

Advertisement

कम समय के नोटिस पर आए चारु शर्मा

90 के दशक और उसके पहले के क्रिकेट फैंस के लिए चारु शर्मा कोई नया नाम नहीं था, लेकिन ऑक्शन को कितने बेहतर अंदाज में वह होस्ट कर पाएंगे इस पर सवाल थे. अनुभवी चारु शर्मा ने मेगा ऑक्शन के पहले सिर्फ एक घंटे के नोटिस पर उसे होस्ट किया और अंत में अपने लिए सभी टीमों से तालिया भी पाईं.

चारु ने कहीं भी यह नहीं लगने दिया कि वह तैयार नहीं थे, या उन्हें इस बारे में अनुभव की कमी है. उन्होंने एक बेहतर और अनुभवी ऑक्शनर की तरह पहले दिन होस्ट किया. चारु शर्मा को 90 के दशक के क्रिकेट फैंस टीवी पर देखकर बड़े हुए हैं, उनकी मंदिरा बेदी के साथ जोड़ी अब तक क्रिकेट फैंस भूले नहीं हैं. 

सभी टीमों ने ताली बजाकर दिया धन्यवाद

Advertisement

ऑक्शनर Hugh Edmeades की तबीयत बिगड़ने के बाद गवर्निंग काउंसिल के पास चारु शर्मा का विकल्प सामने आया, चारु शर्मा उस वक्त बेंगलुरु में ही मौजूद थे. उनकी कंपनी मशाल स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग का आयोजन करती है. कबड्डी का यह सीजन भी बेंगलुरु में जारी है. इसलिए बोर्ड और गवर्निंग काउंसिल के पास उस वक्त इतने शॉर्ट नोटिस पर चारु से बेहतर कोई विकल्प नहीं था.

IPL गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन ब्रजेश पटेल ने भी चारु का इतने कम समय में ऑक्शन के आने और एक बेहतर तरीके से इसे होस्ट करने पर धन्यवाद भी दिया. इसी बीच सभी टीमों ने चारु शर्मा का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ अभिवादन भी किया, जिसका जवाब चारु ने हाथ जोड़कर किया. 

चारु शर्मा ने माहौल को रखा हल्का 

हालांकि चारु के लिए भी मेगा ऑक्शन में 10 टीमों के साथ रहना इतना आसान नहीं था, पंजाब किंग्स के को-ऑनर नेस वाडिया के साथ उनकी हल्की फुल्की नोक-झोंक पूरे वक्त जारी रही. चारु ने मजाकिया अंदाज में गुजरात टाइटन्स के एक फैसले पर मजे भी लिए. दरअसल, गुजरात एक खिलाड़ी के लिए बोली लगाने से मना करने का सिग्नल दे चुका था, लेकिन उसके चंद सेकंड बाद आशीष नेहरा की अगुवाई में गुजरात ने उसी खिलाड़ी पर दोबारा बोली लगानी शुरू कर दी, जिसके बाद चारु ने कुछ वक्त तक एक मजेदार माहौल को बनाए रखा. IPL के शुरुआती सीजन में चारु भी RCB के CEO के तौर पर ऑक्शन टेबल का हिस्सा हुआ करते थे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement