scorecardresearch
 

IPL 2022: शाहरुख की कोलकाता, घर की मुंबई या फिर धोनी की चेन्नई? IPL में किसकी बस पर सवार होंगे श्रेयस अय्यर

आने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में एक ऐसा भारतीय खिलाड़ी है, जिसके लिए सभी टीमें बढ़चढ़ कर बोली लगा सकती हैं. हाल ही में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर सभी टीमों के लिए एक बेहतर उम्मीदवार के तौर पर नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
Shreyas Iyer (Getty)
Shreyas Iyer (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसके साथ जुड़ेंगे श्रेयस अय्यर?
  • कप्तानी को लेकर दिल्ली से अलग हुए थे अय्यर
  • कई टीमों को एक भारतीय कप्तान की तलाश

आने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन में एक ऐसा भारतीय खिलाड़ी है, जिसके लिए सभी टीमें बढ़चढ़ कर बोली लगा सकती हैं. हाल ही में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर सभी टीमों के लिए एक बेहतर उम्मीदवार के तौर पर नजर आ रहे हैं.

Advertisement

साल 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स की बीच सीजन में कप्तानी मिलने के बाद श्रेयस का ओहदा बाकी खिलाड़ियों से कही और आगे बढ़ गया है. ऐसे में कुछ फ्रेंचाइजी को अपने लिए एक कप्तान की भी तलाश है, जिसके लिए श्रेयस एक फिट कैंडिडेट लगते हैं. 

दिल्ली से दोबारा वापस मांगी थी कप्तानी

इसके पहले रिटेंशन लिस्ट आने के पहले श्रेयस अय्यर ने दिल्ली के सामने कप्तानी वापस करने की मांग रखी थी. दिल्ली ने पिछले IPL में अय्यर के चोटिल हो जाने के बाद कप्तानी ऋषभ पंत को दे दी थी. दिल्ली अगले IPL में भी ऋषभ पंत को ही बतौर कप्तान रखना चाहती थी, जिसकी वजह से दिल्ली ने अय्यर को रिलीज कर दिया था. श्रेयस अय्यर ने दिल्ली के लिए बतौर कप्तान 41 मुकाबले खेले हैं जिसमें से दिल्ली को 21 में जीत और 18 में हार का सामना करना पड़ा है और 2 मुकाबले टाई रहे हैं. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shreyas Iyer (@shreyas41)

इंडियन कप्तान की तलाश में कोलकाता

इसके बाद से कई कयास लग रहे थे कि श्रेयस अय्यर अहमदाबाद के साथ बतौर कप्तान नजर आ सकते हैं, लेकिन हाल ही एक बार फिर से चर्चा होने लगी है कि शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स श्रेयस अय्यर पर बतौर कप्तान दांव लगा सकती हैं. कोलकाता ने अपने कप्तान ईयोन मॉर्गन को अगले सीजन से पहले रिलीज कर दिया था.

ऐसे में यह तय हो गया था कि कोलकाता एक नई लीडरशिप के साथ अगले सीजन में उतरेगी. श्रेयस अय्यर कोलकाता के लिए एक बेहतर कप्तान भी साबित हो सकते हैं. श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में ही दिल्ली पहली बार IPL के फाइनल में पहुंची थी.

श्रेयस अय्यर बतौर कप्तान (दिल्ली)
मैच : 41
जीत : 21
हार : 18
टाई : 2
जीत प्रतिशत : 53.84

कोलकाता के अलावा भी हैं विकल्प

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई इंडियंस भी श्रेयस को बतौर टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अपनी ओर करना चाहेगी. वहीं, धोनी के बाद चेन्नई को भी एक बेहतर उम्मीदवार की जरूरत है. अय्यर ने लगातार 2 सीजन में दिल्ली को नॉकआउट में पहुंचाकर बतौर कप्तान एक बड़े प्लेटफॉर्म पर खुद को साबित भी किया है.

हालांकि अगले IPL सीजन में धोनी ही चेन्नई की कमान संभालेंगे, लेकिन उसके बाद वह और कितना आगे तक अपने करियर को लेकर जाते हैं इस पर भी सवाल रहेंगे. चेन्नई के अलावा पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी एक कप्तान की तलाश में हैं. 

Advertisement

सभी IPL टीमें अब मुख्यत: भारतीय कप्तान के सहारे ही उतरना पसंद करती हैं. उनकी इस रणनीति से टीम का संतुलन भी बेहतर तरीके से बना रहता है. पिछले IPL सीजन में सिर्फ हैदराबाद और कोलकाता ही विदेशी कप्तानों के साथ मैदान पर उतरी थी. ऑक्शन में श्रेयस अय्यर पर सभी टीमों के बीच हमें एक कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है. 

 

Advertisement
Advertisement