मेगा ऑक्शन के पहले दिन (12 फरवरी को) 97 में से 74 खिलाड़यों को खरीददार मिले और 23 पर बोली नहीं लगी. शुरुआती दिन मेगा ऑक्शन में 388 करोड़ रुपए खर्च किए गए. अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन साबित हुए हैं. उन्हें मुंबई इंडियंस (MI) ने 15.25 करोड़ में खरीदा है. भारतीय तेज गेदबाज दीपक चाहर पर चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपए लगाए, वहीं श्रेयस अय्यर को कोलकाता ने 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा. रविवार को मेगा ऑक्शन का दूसरा दिन है और अब बारी बचे सभी खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगा.
कब और कहां देख सकेंगे?
मेगा ऑक्शन बेंगलुरु में जारी है. इसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है. दर्शक इसे डिज्नी-हॉटस्टार के एप्लिकेशन पर भी लाइव देख सकेंगे. प्रसारण दोपहर 11 बजे से शुरू होगा और मेगा ऑक्शन की शुरुआत दोपहर 12 बजे होगी. इस ऑक्शन से जुड़ी सारी लाइव अपडेट और खबरें aajtak.in पर भी उपलब्ध रहेंगी.
क्या होगा दूसरे दिन?
नंबर 98 से लेकर नंबर 161 तक खिलाड़ियों की नीलामी पहले दिन ही होनी थी, लेकिन ऑक्शनर Hugh Edmeades की तबीयत बिगड़ने की वजह से ऑक्शन को बीच में रोकना पड़ा था. इसे दोबारा शुरू करने में थोड़ा वक्त लगा. पहले दिन सिर्फ 97 खिलाड़ियों पर ही बोली लगी. दूसरे दिन ऑक्शन कि शुरुआत इन 63 खिलाड़ियों से होगी, जिन्हें अलग-अलग सेट में बांटा गया है.
एक्सिलेरेटेड ऑक्शन
पहले दिन के बचे खिलाड़ियों पर बोली लगने के बाद बाकी बचे खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. सभी टीमों को 20 खिलाड़ियों की लिस्ट देनी होगी, जिसे अपनी टीम में शामिल करने के लिए वह तैयार हों, ताकि ऑक्शन को जल्द आगे बढ़ाया जा सके और सारी प्रक्रिया आज के दिन ही खत्म हो जाए.
किन खिलाड़ियों पर होगी नजर?
दूसरे दिन ऑक्शन में क्रिस जॉर्डन, एविन लेविस, जोफ्रा आर्चर, एरॉन फिंच, डेविड मलान, जिमी नीशाम, एलेक्स हेल्स, ओडियन स्मिथ के साथ भारतीय दिग्गज ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, नवदीप सैना, शिवम दुबे, जैसे खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. ऑक्शन का दूसरा दिन पहले दिन से भी मजेदार होने वाला है. कई टीमों को अब अपने हाथों को बांधकर खर्च करना होगा, और इसी वजह से ऑक्शन के दूसरे दिन टीमों के बीच इन खिलाड़ियों के लिए पहले दिन से भी कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.