scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए 15 फरवरी को चुनी जाएगी टीम इंडिया

The Indian team is set to play two T20Is and five ODIs against the Aussies. चयन समिति की मुंबई में होने वाली बैठक में चयनकर्ताओं का ध्यान वर्कलोड मैनेजमेंट पर होगा.

Advertisement
X
The Indian team is set to play two T20Is and five ODIs against the Aussies
The Indian team is set to play two T20Is and five ODIs against the Aussies

Advertisement

क्रिकेट विश्व कप के 44 साल के इतिहास में दो वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का सपना इस साल इंग्लैंड में होने वाले क्रिकेट के महाकुंभ में एक और ट्रॉफी पर कब्जा करना है. इस विश्व कप से पहले भारत को हालांकि अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए चयन शुक्रवार (15 फरवरी) को होगा. चयन समिति की मुंबई में होने वाली इस बैठक में चयनकर्ताओं का ध्यान वर्कलोड मैनेजमेंट पर होगा.

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में दो टी-20 और पांच वनडे मैच खेलने हैं. यह सीरीज 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप से पहले संभवत: भारत की सीमित ओवरों की आखिरी सीरीज होगी. इस सीरीज के बाद खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने हाथ आजमा सकते हैं.

Advertisement

चयन समिति इस सीरीज में टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम देना भी चाहेगी, लेकिन वह इस बात का भी ध्यान रखेगी कि वह इस तरह की टीम न चुने, जिसे ऑस्ट्रेलिया को फायदा हो. ऐसे में चयन समिति के लिए टीम में सही संतुलन बनाना बड़ी चुनौती होगी. भारत ने बीते साल लगातार विदेशी दौरे किए हैं और वहां हमारे तेज गेंदबाजों ने काफी भार उठाया है, जिसके कारण उन्हें आराम करने का मौका नहीं मिला.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने कहा, 'सीनियर खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेजमेंट निश्चित तौर पर चर्चा का विषय होगा, क्योंकि हम सभी जानते हैं कि भारतीय टीम लगातार खेल रही है और चयनकर्ता तथा टीम प्रबंधन ने आम सहमति से यह फैसला किया है कि खिलाड़ियों को जरूरी आराम दिया जाए.'

सूत्रों के मुताबिक, 'जैसा आपने देखा होगा, टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली को न्यूजीलैंड सीरीज के आखिरी में आराम दिया गया था. आप रोहित को भी कुछ मैचों में आराम करते देख सकते हैं. लेकिन साथ ही यह अहम है कि भारत सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हावी होने का मौका नहीं दे और यह सुनिश्चित करे की कंगारुओं को विश्व कप में जाने से पहले उसकी खोई हुई लय न मिले.'

Advertisement

भारत के खिलाफ सीरीज ऑस्ट्रेलिया के आत्मविश्वास में इजाफा कर सकती है. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की वापसी तय है, जिन्होंने न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान आराम किया था. टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि आईपीएल के दौरान भी खिलाड़ियों पर नजर रखी जाएगी.

शास्त्री ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था, 'हम इस मामले को लेकर बीसीसीआई और सीओए से संपर्क में हैं. हमारे पास कुछ नीतियां हैं और हम उनका पालन करना चाहेंगे. आमतौर पर आईपीएल के दो महीने मेरे लिए आराम के होते हैं और इस दौरान में सिर्फ क्रिकेट देखने का लुत्फ उठाता हूं, साथ ही युवा खिलाड़ियों को देखता हूं, लेकिन विश्व कप को ध्यान में रखते हुए इस आईपीएल में मैं खिलाड़ियों पर नजर रखूंगा.'

सीरीज शेड्यूल-

पहला टी 20: 24 फरवरी, विशाखापत्तनम

दूसरा टी 20: 27 फरवरी, बेंगलुरु

पहला वनडे: 2 मार्च, हैदराबाद

दूसरा वनडे: 5 मार्च, नागपुर

तीसरा वनडे: 8 मार्च, रांची

चौथा वनडे: 10 मार्च, मोहाली

पांचवां वनडे: 13 मार्च, दिल्ली

Advertisement
Advertisement