scorecardresearch
 

क्रिकेट म्यूजियम में कोहली के नाम पर बनी वॉल, विराट ने खुद किया उद्घाटन

वनडे मैच के लिए पुणे आए हुए कोहली को म्यूजियम के निर्माता रोहन पाटे ने अपने म्यूजियम में आने का निमंत्रण भेजा और बीते बुधवार को विराट म्यूजियम पहुंचे. विराट ने कहा कि आने वाले समय में उभरते खिलाड़ियों के लिए और क्रिकेटप्रेमियों के लिए यह म्यूजियम लाभदायक होगा.

Advertisement
X
विराट ने किया उद्घाटन
विराट ने किया उद्घाटन

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ पुणे वनडे में शानदार शतक के साथ टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले कप्तान विराट कोहली की तारीफ चारों तरफ हुई. पुणे के मशहूर ब्लेड्स ऑफ ग्लोरी क्रिकेट म्यूजियम में विराट के नाम पर एक बड़ी वॉल तैयार की है, जिसका उद्घाटन खुद विराट कोहली ने किया.

वनडे मैच के लिए पुणे आए हुए कोहली को म्यूजियम के निर्माता रोहन पाटे ने अपने म्यूजियम में आने का निमंत्रण भेजा और बीते बुधवार को विराट म्यूजियम पहुंचे. विराट ने कहा कि आने वाले समय में उभरते खिलाड़ियों के लिए और क्रिकेटप्रेमियों के लिए यह म्यूजियम लाभदायक होगा.

उद्घाटन करने के बाद विराट ने म्यूजियम को मुआयना लिया और म्यूजियम में रखे टेस्ट मैच में 300 रन से अधिक रनों की पारी खेलने वाले खिलाड़ियों के बैट को टटोलने लगे. विराट बोले कि इन बैट्स के साथ अब करुण नायर का बैट भी आना चाहिए जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 329 रनों की पारी खेली थी.

Advertisement

वहां रखे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के बैट को देख कोहली खुद को रोक ना पाए और उन्होंने कहा कि इस मैच की मुझे हर गेंद याद है, इस मैच में क्लार्क ने 329 रनों की नाबाद पारी खेली थी. विराट ने म्यूजियम के उस हिस्से को भी निहारा जहां सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों वाली वॉल थी, विराट ने बताया कि उन्हें 1998 और 20014 में बनाई गए शतकों से क्यों इतना लगाव है. विराट ने म्यूजियम के कर्ताधर्ता रोहन पाटे को म्यूजियम को और बड़ा बनाने को कहा और किसी भी मदद देने का भरोसा दिया.

Advertisement
Advertisement