India vs Nepal Match in Asia Cup 2023: माना कि एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के पहले मुकाबले में ईशान किशन ने मिडिल ऑर्डर में आकर इज्जत रख ली. माना कि हार्दिक पंड्या उनके साथ 138 रन की शानदार साझेदारी कर दबाव उल्टे पाकिस्तान के खेमे पर बढ़ाने का काम बेखौफ करते रहे.
मगर अब भी चिंता की बात ये है कि टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत यानी टॉप-3 बल्लेबाज पहले ही मैच में कमजोरी में तब्दील हुई है. ये वो बल्लेबाज हैं जो अकेले दम पर मैच का नतीजा पलटने का दम रखते हैं. मगर पाकिस्तान की पेस बैटरी ने जिस तरह भारतीय बल्लेबाजी को बिखेर कर रख दिया, वो ना सिर्फ एशिया कप में हौसलों को हिलाती है, बल्कि वर्ल्ड कप की तैयारियों को भी आईना दिखाती है.
कोहली-रोहित और गिल... सब फेल रहे
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 66 रनों पर ही टॉप-4 विकेट गंवा दिए थे. कप्तान रोहित शर्मा (11), विराट कोहली (4), शुभमन गिल (10) और श्रेयस अय्यर (14) सभी सस्ते में आउट हुए. जब दो विकेट जल्दी गिर गए तब तीसरे नंबर पर आए कोहली और फिर अय्यर को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए थी. मगर ऐसा पाकिस्तान के खिलाफ देखने को नहीं मिला.
एशिया कप में बारिश फिर बिगाड़ सकती है टीम इंडिया का खेल, जानिए नेपाल से मैच रद्द हुआ तो क्या होगा
एशिया कप से पहले दिग्गज बल्लेबाजों की पुख्ता तैयारियों के दावे किए जा रहे थे. लेफ्ट आर्म गेंदबाजों को खेलने के नए-नए तरीके इजाद किए जा रहे थे. बैटिंग ऑर्डर में फेरबदल तक की बातें हो रही थी. यहां तक कि जब पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग-11 का ऐलान हुआ तो उसमें ईशान किशन को नंबर-3 पर तो विराट कोहली को नंबर-4 पर रखा गया.
हालांकि विराट कोहली नंबर-3 पर ही आए. ये बात और है कि जब मैदान में मोर्चा संभालने की बारी आई तो एक के बाद एक चार बल्लेबाज घुटने टेकते चले गए. अब सवाल ये उठते हैं कि क्या कोच राहुल द्रविड़ वाला टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों के किरदार को लेकर अभी भी कंफ्यूज्ड है? क्या सीरीज-दर-सीरीज खिलाड़ियों को आराम देने की पॉलिसी टीम पर भारी पड़ रही है?
अब नेपाल के खिलाफ होगा मुकाबला
एशिया कप में अब भारतीय टीम का मुकाबला आज (4 सितंबर) नेपाल से है. इस मैच में भारतीय टीम के सामने संकट जीत का नहीं, बल्कि बारिश के खतरे का है. सोमवार को भी पल्लेकेले में मौसम मैच का मजा बिगाड़ सकता है. ग्रुप-ए में पाकिस्तान 2 मैचों में 3 अकों के साथ पहले पायदान पर है और सुपर-4 के लिए क्वालिफाई भी कर चुका है.
Asia Cup 2023 की फुल कवरेज देखने के लिए यहां क्लिक करें
जबकि भारतीय टीम 1 अंक के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. नेपाल के खिलाफ मुकाबला यदि बारिश से धुलता है, तब भी भारतीय टीम सुपर-4 में तो पहुंच जाएगी, लेकिन उस चौराहे पर भी टीम इंडिया ढेर सारे सवालों के साथ ही जाएगी, जवाबों के साथ नहीं.
एशिया कप में भारत-नेपाल का स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा.
ट्रैवलिंग रिजर्व: संजू सैमसन.
नेपाल की टीम: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुरटेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), ललित राजबंशी, भीम शर्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रतिस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा अर्जुन सऊद और श्याम ढकाल.