मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भारत को अगले वर्ल्ड कप खिताब का प्रबल दावेदार बताया है. सचिन ने रविवार को कोलकाता में कहा कि यह देखना सुखद है कि हमारी क्रिकेट टीम दुनिया के किसी भी हिस्से और पिच पर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल सकती है.
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने विदेशों में तीन वनडे सीरीज में जीत दर्ज की है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका में 5-1, ऑस्ट्रेलिया में 2-1 और न्यूजीलैंड में 4-1 से सीरीज अपने नाम की, जबकि उसे इंग्लैंड में शिकस्त मिली.
तेंदुलकर ने पीटीआई से कहा, ‘मैंने कई बार कहा है कि दुनिया के किसी भी हिस्से और किसी भी पिच पर खेलने के लिए हमारी टीम पूरी तरह संतुलित है.’ कोलकाता मैराथन के ब्रांड दूत के तौर पर पहुंचे तेंदुलकर ने कहा, ‘जहां तक हमारी संभावनाओं (विश्व कप में) का सवाल है, तो मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं कि हम उसके प्रबल दावेदार होंगे.’
The atmosphere at @IDBIFed @KolFullMarathon was absolutely electrifying! Loved the excitement of the runners and it felt great to see the participation almost double up in a year .Thank you for all the love, Kolkata! #KeepMoving pic.twitter.com/TD21fpP3rE
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 3, 2019
विश्व कप की मेजबान इंग्लैंड की टीम ने वेस्टइंडीज दौरे पर शुरुआती दो टेस्ट में खराब प्रदर्शन किया, लेकिन तेंदुलकर का मानना है कि घरेलू परिस्थितियों में वनडे में उसकी टीम पूरी तरह अलग होगी.
वेलिंगटन में भारत की जीत, न्यूजीलैंड को ODI सीरीज में 4-1 से दी मात
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इस भारतीय खिलाड़ी ने कहा, ‘(विश्व कप में) किसी भी टीम का प्रदर्शन शुरुआत में लय हासिल करने पर निर्भर करेगा. मेरा मानना है कि इंग्लैंड की टीम भी खिताब की होड़ में होगी, जबकि न्यूजीलैंड की टीम छुपी रूस्तम हो सकती है.’
न्यूजीलैंड को घरेलू वनडे सीरीज में भारत से शिकस्त मिली, लेकिन विश्व कप में टीम शानदार प्रदर्शन कर सकती है. उन्होंने कहा, ‘न्यूजीलैंड ने सीरीज में संघर्ष किया, लेकिन उनकी टीम अच्छी है.’