scorecardresearch
 

आपस में ही भिड़ी पड़ी है भारतीय टीम, हमें स्लेजिंग की जरूरत नहीं: स्टीवन स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सब ठीक ठाक है या नहीं ये तो भारतीय क्रिकेटर और टीम मैनेजमेंट ही जाने लेकिन इसका मजाक खूब उड़ाया जा रहा है. अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने मेहमान टीम पर तंज कसते हुए कहा है कि हमें स्लेजिंग की जरूरत नहीं वो आपसी लड़ाई में व्यस्त हैं.

Advertisement
X
स्टीवन स्मिथ
स्टीवन स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सब ठीक ठाक है या नहीं ये तो भारतीय क्रिकेटर और टीम मैनेजमेंट ही जाने लेकिन इसका मजाक खूब उड़ाया जा रहा है. अब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने मेहमान टीम पर तंज कसते हुए कहा है कि हमें स्लेजिंग की जरूरत नहीं वो आपसी लड़ाई में व्यस्त हैं.

Advertisement

भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी तीसरा टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) से शुरू होना है. स्मिथ ने मैच से पहले कहा, ‘हमें छींटाकशी करने या बहुत अधिक बोलने की जरूरत नहीं है. अभी भारतीय खुद ही ऐसा कर रहे हैं. उनकी टीम में एक दूसरे की टांग खिंचाई और आपस में शिकायत हो रही है. वे हमारे लिए यह सब कर रहे हैं. उम्मीद है कि इससे इस सप्ताह उन्हें परेशानी होगी.’

उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए सब कुछ पहले जैसा ही है. मैदान पर उतरकर पहले जैसा काम करना. अगर वे ड्रेसिंग रूम में पहले जैसे माहौल में बने रहना चाहते हैं तो यह उन पर निर्भर है. हम वही काम करेंगे जो हम करते आ रहे हैं. उम्मीद है कि हमें फिर से पहले जैसा रिजल्ट ही मिलेगा. चारों मैचों में जीत शानदार होगी लेकिन हम एक समय में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं.’

Advertisement

उन्होंने टीम के बारे में कहा, ‘शेन वाटसन हेलमेट पर चोट लगने से उस दिन काफी हिल गया था लेकिन उसने अच्छा अभ्यास किया और अब अच्छा है. अगर आप अपनी प्रांतीय टीम में टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हो तो फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम में किसी भी स्थान पर खेल सकते हो. शेन वाटसन टॉप थ्री नंबर पर बेहतर खेलता है और जो बर्न्‍स छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेगा.’

स्मिथ ने कहा, ‘मिशेल मार्श ने यूएई में अच्छी बल्लेबाजी की थी और अपनी जगह पक्की कर रहा था. यह निराशाजनक है कि उसे चोट के कारण बाहर होना पड़ा. जो बर्न्‍स को बॉक्सिंग डे पर मौका मिला है और यह उसके लिए खास सप्ताह बनने जा रहा है.'

इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement