14 फरवरी से शुरू हो रहे क्रिकेट विश्व कप से पहले टीम इंडिया के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं. टीम प्रबंधन ने फेसबुक-ट्विटर के इस्तेमाल को लेकर सावधानी बरतने और महिलाओं से दूर रहने की सलाह दी है. धोनी जवाब खोजने जाते हैं, पर सामने आ जाते हैं और सवाल!
टीम मैनेजमेंट विश्व कप के दौरान खिलाड़ियों को किसी भी विवाद से बचाए रखना चाहता है. इसलिए उन्हें फेसबुक पर दोस्त बनाते समय बेहद सतर्क रहने और ट्विटर का सावधानीपूर्वक इस्तेमाल करने को कहा गया है.
साथ ही खिलाड़ियों से कहा गया है कि वे महिलाओं से दूर रहें, किसी नए स्पॉन्सर के संपर्क में आने से बचें और किसी एजेंट से मुलाकात न करें. साथ ही इस बार खिलाड़ियों को अपने कमरे में अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड को लाने की इजाजत नहीं होगी.