वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद टीम इंडिया शुक्रवार रात भारत वापस लौट आई. रोहित शर्मा, अंजिक्य रहाणे, विराट कोहली समेत कई खिलाड़ी मुंबई पहुंचे, वहीं महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना दिल्ली के लिए रवाना हुए.
कोहली अनुष्का शर्मा के साथ लौटे लेकिन एयरपोर्ट के दूसरे दरवाजे से बाहर निकले. एयरपोर्ट पर टीम इंडिया के स्वागत के लिए कोई खास इंतजाम नहीं था. खिलाड़ियों को भीड़ के बीच से निकलने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर अच्छा रहा और टीम ने लगातार 7 मैचों में जीत दर्ज की. भारत सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 95 रनों से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हुआ. इसके साथ ही टीम इंडिया का अपना खिताब बरकरार रखने का सपना भी टूट गया.