scorecardresearch
 

‘IPL में बेहतर प्रदर्शन कर रहे क्रिकेटर्स पर चयनकर्ताओं की है नजर’

इंडियन प्रीमियर लीग का अच्छा प्रदर्शन अब नए क्रिकेटर्स को टीम इंडिया में भी जगह दिला सकता है. इसके संकेत बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने दिए. अनुराग ने कहा कि राष्ट्रीय चयन समिति युवा भारतीय प्रतिभाओं पर करीबी नजर रखे हुए हैं

Advertisement
X
अनुराग ठाकुर की फाइल फोटो
अनुराग ठाकुर की फाइल फोटो

इंडियन प्रीमियर लीग का अच्छा प्रदर्शन अब नए क्रिकेटर्स को टीम इंडिया में भी जगह दिला सकता है. इसके संकेत बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने दिए. अनुराग ने कहा कि राष्ट्रीय चयन समिति युवा भारतीय प्रतिभाओं पर करीबी नजर रखे हुए हैं और रविवार को संपन्न हुई आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वालों पर नजर रखने के लिए उन्होंने कई आयोजन स्थलों पर दौरा किया.

Advertisement

ठाकुर ने कहा, ‘कई चयनकर्ताओं ने कई स्थलों पर दौरा किया. उन्हें युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन की जानकारी है. बीसीसीआई भी नजर रखे हुए हैं. यह ऐसा मंच है जो युवा खिलाड़ियों को काफी मौके देता है.’ बीसीसीआई सचिव का मानना है कि युवा क्रिकेटर आईपीएल के दो महीने में जितना सीखते हैं उतना वे पांच से 10 साल में भी नहीं सीख पाते.

ठाकुर ने कहा, ‘यह खिलाड़ियों के पास महान खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका है. इन दो महीनों में उन्हें पांच से 10 साल की तुलना में अधिक सीखने को मिलता है.’ ठाकुर ने साथ ही कहा कि अगर चेतेश्वर पुजारा जैसा टेस्ट विशेषज्ञ आईपीएल में किसी फ्रेंचाइजी की ओर से नहीं खेलता है तो फिर काउंटी क्रिकेट खेलकर अपना कौशल निखारने का विकल्प खुला है. पुजारा इस साल इंग्लिश काउंटी की डिविजन एक में यार्कशायर की ओर से खेले थे.

Advertisement

ठाकुर ने साथ ही मीडिया को बताया कि बीसीसीआई ने कार्यक्रम इस तरह तैयार किया है कि अगले साल देश में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों पर अधिक जोर दिया गया है.

बीसीसीआई सचिव ठाकुर ने कहा, ‘यहां पुरुषों और महिलाओं के लिए वर्ल्ड टी20 का आयोजन किया जाएगा इसलिए हमने अपना कैलेंडर इस तरह तैयार किया है कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट से पहले सीमित ओवरों का क्रिकेट होगा. हमने पिछली कमियों से सबक लिया है. हम सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट का आयोजन काफी पहले कर रहे हैं.’

महिला क्रिकेट में अनुबंध प्रणाली के संदर्भ में ठाकुर ने कहा, ‘यह महिला क्रिकेट के हित में है. उनके लिए हालात आसान नहीं है. कई राज्य अब भी काफी पीछे हैं लेकिन कई ने रिहायशी अकादमियां शुरू की हैं. उनके अनुबंध प्रणाली के अंतर्गत लाकर हम महिला क्रिकेट को और मजबूत करेंगे. इस सत्र में हमारे पास आईपीएल में चार महिला कमेंटेटर थीं और उनकी सराहना की गई.’

बीजेपी सांसद ठाकुर ने भारतीय क्रिकेट को सफल व्यावसायिक उपक्रम बनाने के लिए जगमोहन डालमिया के योगदान की भी सराहना की.

आईपीएल के आठवें टूर्नामेंट की सफलता को आंकड़ों में बताते हुए ठाकुर ने कहा, ‘टीवी रेटिंग में 20 फीसदी का इजाफा हुआ. इंटरनेट पर लाइव स्ट्रीमिंग भी 25 फीसदी बढ़ी जबकि आधिकारिक वेब पेज को भी 32 फीसदी अधिक देखा गया. ट्विटर फालोअर्स की संख्या में 130 फीसदी इजाफा हुआ जबकि फेसबुक पर लाइक में 50 फीसदी, स्टेडियम में दर्शकों की संख्या में 15 फीसदी बढ़ोतरी हुई.

Advertisement

आईपीएल के पहले टूर्नामेंट की तुलना में राजस्व में 120 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. पिछले सत्र को दो अरब लोगों ने देखा इसलिए आप 15 से 20 फीसदी के इजाफे की उम्मीद कर सकते हैं.’

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement