scorecardresearch
 

कोलकाता में टीम इंडिया का फिटनेस टेस्ट हुआ, मनाया गया रहाणे का बर्थडे भी

विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने कोलकाता में जम कर पसीना बहाया और फिर जश्न भी मनाया. शनिवार को दो दिवसीय शिविर के पहले दिन फिटनेस टेस्ट में हिस्सा लेने के बाद अजिंक्य रहाणे का 27वां जन्मदिन मनाया गया.

Advertisement
X
विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे
विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे

विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने कोलकाता में जम कर पसीना बहाया और फिर जश्न भी मनाया. शनिवार को दो दिवसीय शिविर के पहले दिन फिटनेस टेस्ट में हिस्सा लेने के बाद अजिंक्य रहाणे का 27वां जन्मदिन मनाया गया.

Advertisement

भारतीय टीम के डायरेक्टर रवि शास्त्री के निर्देशन में 14 सदस्यीय टीम के फिटनेस स्तर का आकलन किया गया. टीम ने शाम के सेशन में लगभग दो घंटे की ट्रेनिंग में हिस्सा लिया. केएल राहुल को डेंगू हुआ है जिसके कारण बांग्लादेश जाने वाली टीम में अब 14 सदस्य रह गए हैं. टीम शाम 4:45 बजे पर एकत्रित हुई और फिर सीधे मैदान पर गई और हल्की ट्रेनिंग की.

दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हरभजन सिंह से लेकर दोबारा फिटनेस हासिल करने वाले इशांत शर्मा सभी ने कई चरण के फिटनेस टेस्ट में हिस्सा लिया. इन सभी को 20 मीटर की फर्राटा दौड़ लगाने को भी कहा गया.

इसके बाद इन सभी ने मैदान के चार चक्कर लगाए और टीम के वापस लौटने से पहले रहाणे ने अपने जन्मदिन के मौके पर केक काटा. साथी खिलाड़ियों ने रहाणे का चेहरा केक से रंग डाला. टेस्ट कप्तान कोहली ने एक फोटो ट्विटर पर भी शेयर की. कोहली की अगुआई वाली टीम रविवार दोपहर पूरे सेशन में हिस्सा लेगी और फिर सोमवार सुबह बांग्लादेश के लिए रवाना होगी.

Advertisement

अजिंक्य रहाणे के ट्वीट्सः



Advertisement
Advertisement