विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने कोलकाता में जम कर पसीना बहाया और फिर जश्न भी मनाया. शनिवार को दो दिवसीय शिविर के पहले दिन फिटनेस टेस्ट में हिस्सा लेने के बाद अजिंक्य रहाणे का 27वां जन्मदिन मनाया गया.
भारतीय टीम के डायरेक्टर रवि शास्त्री के निर्देशन में 14 सदस्यीय टीम के फिटनेस स्तर का आकलन किया गया. टीम ने शाम के सेशन में लगभग दो घंटे की ट्रेनिंग में हिस्सा लिया. केएल राहुल को डेंगू हुआ है जिसके कारण बांग्लादेश जाने वाली टीम में अब 14 सदस्य रह गए हैं. टीम शाम 4:45 बजे पर एकत्रित हुई और फिर सीधे मैदान पर गई और हल्की ट्रेनिंग की.
दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हरभजन सिंह से लेकर दोबारा फिटनेस हासिल करने वाले इशांत शर्मा सभी ने कई चरण के फिटनेस टेस्ट में हिस्सा लिया. इन सभी को 20 मीटर की फर्राटा दौड़ लगाने को भी कहा गया.
इसके बाद इन सभी ने मैदान के चार चक्कर लगाए और टीम के वापस लौटने से पहले रहाणे ने अपने जन्मदिन के मौके पर केक काटा. साथी खिलाड़ियों ने रहाणे का चेहरा केक से रंग डाला. टेस्ट कप्तान कोहली ने एक फोटो ट्विटर पर भी शेयर की. कोहली की अगुआई वाली टीम रविवार दोपहर पूरे सेशन में हिस्सा लेगी और फिर सोमवार सुबह बांग्लादेश के लिए रवाना होगी.
अजिंक्य रहाणे के ट्वीट्सः
This is what happens when you celebrate your birthday with your lovely team mates #onefamily pic.twitter.com/sL45rYHawi
— ajinkyarahane88 (@ajinkyarahane88) June 6, 2015
Another one pic.twitter.com/uWIvaTR2PQ
— ajinkyarahane88 (@ajinkyarahane88) June 6, 2015
Thank you so much friends for your lovely wishes. Really means a lot to me. God bless you all!!!
— ajinkyarahane88 (@ajinkyarahane88) June 6, 2015