scorecardresearch
 

India vs Australia Test Series: पिछली ऑस्ट्रेलिया सीरीज से इस बार कितनी बदली टीम इंडिया, इन प्लेयर्स की हुई छुट्टी

पिछली बार 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी. उस सीरीज से अब तक भारतीय टीम में काफी कुछ बदलाव देखने को मिले हैं. विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी है. अब रोहित के हाथों में कमान है. पिछली सीरीज के तीन मैचों में कप्तानी करने वाले अजिंक्य रहाणे भी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

Advertisement
X
Cheteshwar pujara and Ajinkya rahane (Getty)
Cheteshwar pujara and Ajinkya rahane (Getty)

India vs Australia Test Series: भारतीय टीम को अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है. इसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में 9 फरवरी से खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी.

Advertisement

इस सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट के लिए रोहित शर्मा कप्तान, तो केएल राहुल को उपकप्तानी सौंपी गई है. टेस्ट सीरीज में पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दबदबा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी बार 2014 में भारतीय टीम से अपने घर में टेस्ट सीरीज जीती थी. 2014 के बाद से तीन टेस्ट सीरीज हुईं, जिसमें भारतीय टीम ने कंगारुओं को करारी शिकस्त दी.

पिछली टेस्ट सीरीज जिताने वाले कप्तान रहाणे ही बाहर

पिछली बार 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी. उस सीरीज से अब तक भारतीय टीम में काफी कुछ बदलाव देखने को मिले हैं. विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी है. अब रोहित के हाथों में कमान है. पिछली सीरीज के तीन मैचों में कप्तानी करने वाले अजिंक्य रहाणे भी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

Advertisement

पिछली सीरीज के पहले मैच में कोहली कप्तान थे. इस मैच में भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद बाकी तीन टेस्ट मैचों में रहाणे ने कमान संभाली और भारतीय टीम को उस सीरीज में 2-1 से जीत दिलाई थी. उस सीरीज में रहाणे के अलावा चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत और मोहम्मद सिराज जैसे प्लेयर हीरो बनकर सामने आए थे. कार एक्सीडेंट के कारण पंत मौजूदा सीरीज से बाहर हैं.

ओवरऑल रिकॉर्ड में कंगारू टीम भारत पर भारी

ओवरऑल टेस्ट रिकॉर्ड में इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी नजर आता है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 102 टेस्ट मैच हुए, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 43 में जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने 30 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हराया है, जबकि 28 टेस्ट मुकाबले ड्रॉ रहे.

इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड

कुल टेस्ट मैच: 102
भारत जीता: 30
ऑस्ट्रेलिया जीता: 43
ड्रॉ: 28

2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम

विराट कोहली (पहले टेस्ट के बाद बाहर हो गए थे), अजिंक्य रहाणे (तीन मैचों में कप्तानी की थी), चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, उमेश यादव और मोहम्मद शमी.

Advertisement

मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा ( टेस्ट सीरीज शेड्यूल):

पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

 

Advertisement
Advertisement