scorecardresearch
 

दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज के लिए महिला क्रिकेट टीम घोषित

यह सीरीज आईसीसी महिला चैपियनशिप (2017-2020) का हिस्सा है.

Advertisement
X
मिताली राज (बाएं)
मिताली राज (बाएं)

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा हो गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. यह सीरीज आईसीसी महिला चैपियनशिप (2017-2020) का हिस्सा है.

बीसीसीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'भारतीय महिला क्रिकेट टीम मिताली राज की कप्तानी में पांच से 10 फरवरी तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज को खेलेगी. इससे पहले, दोनों टीमों के बीच दो फरवरी को अभ्यास मैच भी खेला जाएगा.'

बोर्ड ने बताया कि इस वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी और उसके लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी.

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच पहला वनडे मैच पांच फरवरी को किंबर्ले में, दूसरे वनडे सात फरवरी को किंबर्ले में ही खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे मैच पॉचेफस्ट्रूम में 10 फरवरी को खेला जाएगा.

Advertisement

महिला क्रिकेट टीम : मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एकता बिष्ट, स्मृति मंधाना, पूनम यादव, पूनम राउत, राजेश्वरी गायकवाड़, जेमिमा रोड्रिगेस, झूलन गोस्वामी, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, मोना मेशरम, पूजा वस्त्राकर, वेदा कृष्णमूर्ति और तान्या भाटिया (विकेटकीपर).

Advertisement
Advertisement