scorecardresearch
 

स्मृति मंधाना से पूछा- लव मैरिज करेंगी या अरेंज्ड? 'नेशनल क्रश' ने दिया दिलचस्प जवाब

स्मृति मंधाना भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करती हैं. वह अक्सर अपने फैंस के सवालों का जवाब सोशल मीडिया पर देती रहती हैं. इसी कड़ी में उन्होंने एक यूजर के सवाल पर बताया कि वह अपना हमसफर कैसे चुनेंगी लव या फिर अरेंज्ड.

Advertisement
X
स्मृति मंधाना. (फाइल फोटो-PTI)
स्मृति मंधाना. (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मंधाना ने सोशल मीडिया यूजर को दिया जवाब
  • फैंस मंधाना को कहते हैं 'नेशनल क्रश'

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) अपनी बल्लेबाजी और लुक्स के चलते प्रशंसकों के बीच छाई रहती हैं. उनके फैंस उन्हें नेशनल क्रश (National Crush) भी कहते हैं. क्रिकेट के मैदान पर मंधाना जितनी मशहूर हैं, उतनी ही चर्चा उनकी सोशल मीडिया (Social Media) पर भी होती रहती है. उनके फैंस उनकी तस्वीरों और पोस्ट को हमेशा पसंद करते हैं.

Advertisement

स्मृति मंधाना भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करती हैं. वह अक्सर अपने फैंस के सवालों का जवाब सोशल मीडिया पर देती रहती हैं. इसी कड़ी में उन्होंने एक यूजर के सवाल पर बताया कि वह अपना हमसफर कैसे चुनेंगी लव या फिर अरेंज्ड (Love or Arranged Marriage). सोशल मीडिया पर एक विराट नवीन नाम के एक यूजर ने स्मृति मंधाना से सवाल किया था कि वह लव मैरिज करेंगी या अरेंज्ड?

इस पर मंधाना ने दिलचस्प जवाब दिया. मंधाना ने यूजर से कहा कि वह 'लव-रेंज्ड' करेंगी. मतलब मंधाना प्यार करेंगी और उसके बाद दोनों परिवारों को मनाकर अरेंज्ड मैरिज करेंगी. मंधाना के इस जवाब को ट्विटर पर हजारों की संख्या में प्रशंसकों ने लाइक किया है.

इसपर भी क्लिक करें- IND vs ENG: पुजारा की जगह किसे लाए टीम इंडिया..? ब्रैड हॉग ने इस खिलाड़ी का नाम लिया
 

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक से चूकीं

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में मंधाना अर्धशतक से चूक गईं. उन्होंने 49 रनों की पारी खेली.वह सारा ग्लेन के हाथों आउट हुईं. इस मैच में इंग्लैंड ने 47 ओवर में 10 विकेट खोकर 219 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 220 रनों का टारगेट था. इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा नताली ने 49 और एच नाइट ने 46 रन बनाए.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस लक्ष्य को 46.3 ओवर में 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन मिताली राज (नाबाद 75 रन) ने बनाए. भारत ने यह मैच चार विकेट से अपने नाम किया. इस मैच में मंधाना ने एक शानदार कैच भी पकड़ा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
Advertisement