scorecardresearch
 

दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर भारतीय महिला हॉकी टीम का विजयी अभियान जारी

भारत की महिला हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए स्कॉटलैंड की राष्ट्रीय टीम को 5-0 से हरा दिया. पहले क्वार्टर में भारतीय टीम ने कई मूव बनाए लेकिन स्कॉटलैंड के डिफेंस ने विरोधी टीम के किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने दिया.

Advertisement
X

भारत की महिला हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए स्कॉटलैंड की राष्ट्रीय टीम को 5-0 से हरा दिया. पहले क्वार्टर में भारतीय टीम ने कई मूव बनाए लेकिन स्कॉटलैंड के डिफेंस ने विरोधी टीम के किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने दिया.

Advertisement

दूसरे क्वार्टर में स्कॉटलैंड की टीम ने वापसी की कोशिश की लेकिन भारतीय महिलाओं ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया. दूसरे क्वार्टर में भी कोई टीम गोल नहीं कर सकी जिससे मध्यांतर तक स्कोर गोल रहित बराबर था.

मध्यांतर के बाद भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. रानी ने 37वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर भारत की ओर से पहला गोल दागा.

रानी ने 42वें मिनट में एक और पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर भारत को 2-0 से आगे किया. दीपिका ने 45वें मिनट में मैदानी गोल दागकर स्कोर 3-0 किया. अंतिम क्वार्टर में अनुराधा देवी थोकचोम (54वें मिनट) और गुरजीत कौर (59वें) ने दागकर भारत की 5-0 से जीत सुनिश्चित की.

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement