भारत और श्रीलंका के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया है. सीरीज के दो मैच पहले ही जीत चुकी भारतीय टीम ने इसके साथ ही 3-0 से सीरीज भी जीत ली. दीप्ति शर्मा को उनके शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
सस्ते में सिमटी श्रीलंका
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने दीप्ति की गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए. सलामी बल्लेबाज यसोदा मेंडिस (15) और प्रसादनी विराकोडी (19) ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े. विराकोडी श्रीलंका की तरफ से आउट होने वाली पहली बल्लेबाज थीं. इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा और पूरी टीम 38.2 ओवर में 112 रन पर ढेर हो गई.
दीप्ति ने झटके 6 विकेट
मनोदारा सुरंगिका (23) ने पहले श्रीवर्धने (14) के साथ पांचवें विकेट के लिए 21 रनों की साझेदारी और फिर हंसिनी करुणारत्ने (17) के साथ छठे विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सकीं. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सबसे अधिक छह विकेट चटकाए, जबकि शिखा और प्रीति बोस को दो-दो विकेट मिले.
इंडिया ने की खराब शुरुआत
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की भी शुरुआत खराब रही. सलामी बल्लेबाज पूनम राउत (0) पारी की तीसरी गेंद पर ही पवेलियन लौट गईं. दूसरी सलामी बल्लेबाज स्मृती मंथाना (6) भी ज्यादा देर मैदान पर नहीं टिक सकीं और 18 रन बनाकर आउट होकर गईं.
वेदा ने बनाया शानदार अर्धशतक
इसके बाद वेदा कृष्णमूर्ति (नाबाद 62) ने दीप्ति शर्मा (28) के साथ तीसरे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की. दीप्ति शर्मा 28 के कुल स्कोर पर शशिकला श्रीवर्धने का शिकार बनीं. दीप्ति के आउट होने के बाद मैदान में उतरीं शिखा पांडे ने आठ रनों का योगदान दिया और कृष्णमूर्ति के साथ 28 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. कृष्णमूर्ति ने अपनी पारी में 90 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके जड़े. श्रीलंका के लिए सुगंदिका कुमारी और शशिकला ने एक-एक विकेट लिए.