scorecardresearch
 

साउथ अफ्रीका के 'मौका-मौका' को भारतीयों ने एेड के जरिए कुछ यूं दिखाया ठेंगा

अफ्रीका के चुटकी लेते हुए 'मौका मौका' विज्ञापन के जवाब में कुछ फैन्स ने एक मजेदार वीडियो बनाया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा है.

Advertisement
X
'मौका मौका' को मिला चौकस जवाब
'मौका मौका' को मिला चौकस जवाब

क्रिकेट वर्ल्डकप 2015 शुरू होते ही फिजाओं में 'मौका-मौका' की गूंज है. भारत-पाकिस्तान मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स के एेड कैंपेन 'मौका मौका' ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उस सफलता को भुनाते हुए साउथ अफ्रीका मैच से पहले टीम इंडिया के फैन्स पर चुटकी लेते हुए नया 'मौका मौका' विज्ञापन आया है. लेकिन भारतीय फैन्स कहां पीछे रहने वाले हैं. अफ्रीका के चुटकी लेते हुए 'मौका मौका' विज्ञापन के जवाब में कुछ फैन्स ने एक मजेदार वीडियो बनाया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा है.

Advertisement

इस वीडियो में साउथ अफ्रीका के समर्थकों के पटाखे पकड़ाने पर भारतीय फैन्स दीवार पर वर्ल्डकप विजेता कपिल देव, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर की कप के साथ तस्वीरें दिखाकर 'मौका-मौका' पर नाचना शुरू कर देता है.
आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो..

Advertisement
Advertisement