scorecardresearch
 

INDvsSA: बारिश के चलते लगातार दूसरे दिन भी नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद

सुबह से हो रही धीमी लेकिन लगातार बारिश के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार का खेल भी रद्द कर दिया गया.

Advertisement
X
बारिश की भेंट चढ़ा तीसरे दिन का भी खेल
बारिश की भेंट चढ़ा तीसरे दिन का भी खेल

सुबह से हो रही धीमी लेकिन लगातार बारिश के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार का खेल भी रद्द कर दिया गया.

Advertisement

लगातार दूसरे दिन भी रद्द हुआ खेल
इससे पहले रविवार को दूसरे दिन भी बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी. बारिश के थमने की कोई संभावना न देख अंपायरों ने करीब 11.30 बजे दिन का खेल रद्द घोषित कर दिया. पहले दिन भारत ने खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 80 रन बना लिए थे. स्टंप्स तक शिखर धवन 45 और मुरली विजय 28 रनों पर नाबाद लौटे. धवन ने 62 गेंदों पर सात चौके लगाए हैं, जबकि विजय ने 73 गेंदों का सामना कर पांच बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 214 रन बनाए थे.

Advertisement
Advertisement