scorecardresearch
 

भारत के साथ आपसी सीरीज पर पीसीबी ने हाथ खड़े किए

भारत-पाक के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय श्रृंखला पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से कोई जवाब न मिलने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने इस ओर ठोस निर्णय लेना का फैसला किया है.

Advertisement
X

Advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय श्रृंखला पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने गुरुवार को बीसीसीआई को चिट्ठी लिखकर द्विपक्षीय श्रृंखला पर अगले दो दिनों में किसी निर्णय पर पहुंचने के लिए कहा है.

शहरयार ने चेतावनी भी दी है कि यदि इस द्विपक्षीय श्रृंखला को मंजूरी नहीं मिलती है तो पाकिस्तान, भारत के खिलाफ अपने सभी मैचों का बहिष्कार करेगा. बीसीसीआई ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है. समाचार पत्र 'डान' में रविवार को शहरयार के हवाले से कहा गया है कि हमें बीसीसीआई से शनिवार की शाम तक कोई जवाब नहीं मिला है. हम अब इस मसले को यहीं छोड़ रहे हैं.  हालांकि हम सोमवार को इस संबंध में अपना आखिरी निर्णय सुनाएंगे.

Advertisement

शहरयार ने आगे कहा कि भारत के साथ खेलने के लिए हमने सभी सकारात्मक कदम उठाए, यहां तक कि बीसीसीआई के अनुरोध पर अपने घरेलू मैदान को हमने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से बदलकर श्रीलंका कर लिया. लेकिन हमारे सभी प्रयास व्यर्थ चले गए. पिछले वर्ष हमने बीसीसीआई के साथ एक समझौता किया था और भारत के साथ क्रिकेट संबंधों को लेकर हम बेहद गंभीर थे. द्विपक्षीय श्रृंखला को जमीन पर उतारने में हमारी असफलता से पूरी दुनिया के लाखों क्रिकेट प्रशंसक निराश हैं, खासकर भारत और पाकिस्तानके प्रशंसक.

 शहरयार ने यह भी कहा है कि पीसीबी इस मसले को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के समक्ष और द्विपक्षीय स्तर पर भी उठाएगा. पीसीबी अध्यक्ष ने कहा कि अब इतने कम समय में द्विपक्षीय श्रृंखला की तैयारियां करना बेहद मुश्किल हैं और इस श्रृंखला के रद्द होने के लिए पीसीबी किसी तरह जिम्मेदार नहीं है. बीसीसीआई ने श्रीलंका में पाकिस्तान के साथ टी-20 और एकदिवसीय श्रृंखला खेलने पर सहमति जता दी थी और भारत सरकार से इस श्रृंखला के लिए अनुमति मांगी थी. लेकिन भारत सरकार ने अब तक अपनी मंजूरी नहीं दी है.

बीसीसीआई और पीसीबी के बीच पिछले वर्ष एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए थे, जिसके तहत दोनों देशों ने 2015 से 2023 के बीच कुल छह द्विपक्षीय श्रृंखलाएं खेलने पर सहमति जताई थी. इन छह श्रृंखलाओं में से पहली श्रृंशला यूएई में इस महीने होने वाली थी. लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर यूएई में इस श्रृंखला के आयोजन के खिलाफ थे. उल्लेखनीय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले के बाद से कोई संपूर्ण द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं हुई है.

Advertisement
Advertisement