scorecardresearch
 

24 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच होगी भारत-PAK क्रिकेट सीरीज!

भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला 24 दिसंबर से पांच जनवरी के बीच हो सकती है.

Advertisement
X
श्रीलंका में हो सकती है श्रृंखला
श्रीलंका में हो सकती है श्रृंखला

Advertisement

भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला 24 दिसंबर से पांच जनवरी के बीच हो सकती है, बशर्ते इस बहुप्रतीक्षित श्रृंखला को इस हफ्ते भारत सरकार से हरी झंडी मिल जाए.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, तीन ODI और दो T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की इस सीरीज के लिए अस्थाई तारीखों पर बात हुई है. सूत्रों ने बताया, 'यह सीरीज संभवत: श्रीलंका में इस तरह से होगी कि दोनों टीमें कोलंबो से ही न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के अपने दौरों पर रवाना हो जाएं.'

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने संकेत दिया है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से पहले अपने खिलाड़ियों को 10 से 12 दिन का आराम देना चाहता है.

जनवरी में टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा
गौरतलब है कि भारत को छह या सात जनवरी के आसपास ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होना है, जबकि पाकिस्तान को सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए सात जनवरी को न्यूजीलैंड जाना है. सूत्र ने कहा, 'पूरी संभावना है कि दोनों टीमें कोलंबो से सीधे अपने दौरों के लिए जाएंगी.' बताया जाता है कि पाकिस्तान के मुख्य कोच वकार यूनिस ने पीसीबी को सूचित किया है कि अगर भारत के खिलाफ सीरीज होती है तो वे मैचों से पहले श्रीलंका में एक हफ्ते का शिविर लगाना पसंद करेंगे.

Advertisement

...ताकि बारिश न बने अड़चन
सूत्र ने कहा कि संभावना है कि श्रृंखला को दो एकदिवसीय और दो टी20 मैचों तक सीमित कर दिया जाए, क्योंकि पीसीबी के लिए साजो-सामान और व्यवस्था से जुड़े काम के लिए समय काफी कम बचा है. उन्होंने कहा, 'पीसीबी को यह तथ्य भी ध्यान में रखना होगा कि कोलंबो में दिसंबर में बारिश का मौसम है और उन्हें श्रीलंका क्रिकेट से सतर्कता के साथ सलाह मशविरा करके स्थल का चयन करना होगा, जिससे कि इन मैचों पर खराब मौसम का असर नहीं पड़े.'

-इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement