भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन काफी हैरानी भरा रहा. इंदौर की जिस पिच को तेज़ गेंदबाज़ों और बल्लेबाज़ी के लिए मददगार बताया जा रहा था, वहां शुरुआती डेढ़ सेशन में ही पूरी टीम इंडिया आउट हो गई. भारतीय टीम सिर्फ 109 पर सिमट गई और कप्तान रोहित शर्मा का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ.
इस पिच पर बॉल शुरुआती ओवर्स से ही टर्न ले रही थी और नीची रह रही थी. हालात ये थे कि टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए यहां टिकना मुश्किल हो रहा था. लेकिन अगर आंकड़ों को देखें तो पता लगता है कि पिच की हालत वाकई कितनी खराब थी.
रोहित शर्मा जिस बॉल पर आउट हुए वह 8 डिग्री से भी ज्यादा तक घूमी थी. यानी टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले सेशन में ही बॉल इतना घूम रही थी, अमूमन ऐसा टर्न आखिरी दिन दिखाई पड़ती है. सिर्फ रोहित ही नहीं अन्य बल्लेबाजों के साथ भी यही हाल हुआ.
🚨 Folks, if you are not watching,
This is in the 9th over of Day 1 of a Test match.#CricketTwitter #AusvInd #IndvAus #NathanLyon pic.twitter.com/CrnTGg7gLb— Broken Cricket Dreams Cricket Blog (@cricket_broken) March 1, 2023
किसके लिए कितनी घूमी बॉल?
• रोहित शर्मा- 8.3 डिग्री
• शुभमन गिल- 5.0 डिग्री
• चेतेश्वर पुजारा- 6.8 डिग्री
• रवींद्र जडेजा- 5.8 डिग्री
• श्रेयस अय्यर- 3.5 डिग्री
इन बल्लेबाजों के लिए हैरानी यह भी है कि इन सभी का विकेट लंच से पहले ही गिर गया था, ऐसे में पहले सेशन में ही इतना टर्न हैरान करता है. इन बल्लेबाजों के बाद भी विराट कोहली या अन्य बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किलें हुईं. आपको बता दें कि टेस्ट मैच से पहले कहा जा रहा था कि यह पिच लाल मिट्टी से बनी है, जिसपर बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. हालांकि, टेस्ट मैच का पहला दिन जिस तरह से गया है उससे मालूम पड़ता है कि यह दावा गलत था.
भारत की पहली पारी-
रोहित शर्मा- 12
शुभमन गिल- 21
चेतेश्वर पुजारा- 1
विराट कोहली- 22
रवींद्र जडेजा- 4
श्रेयस अय्यर- 0
श्रीकर भरत- 17
अक्षर पटेल- 12
रविचंद्रन अश्विन- 3
उमेश यादव- 17
मोहम्मद सिराज- 0
भारत की प्लेइंग-11: शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, एस. भरत, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, कैमरुन ग्रीन, पीटर हैंड्सकोम्ब, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, टी. मर्फी, नाथन लायन, एम. कुन्हैनमेन