scorecardresearch
 

PAK टीम का उड़ा मजाक, अब समझ में आया होगा 'अंडर-19' का मतलब

क्राइस्टचर्च में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 69 रनों पर ढेर कर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया.

Advertisement
X
पाक खिलाड़ी
पाक खिलाड़ी

Advertisement

पाकिस्तान की टीम को भारत के हाथों अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली शर्मनाक हार का सोशल मीडिया पर लोग जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. मंगलवार को क्राइस्टचर्च में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 69 रनों पर ढेर कर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया.

U19WC: PAK को हरा फाइनल में पहुंचा भारत, AUS से होगा मुकाबला

पाकिस्तान की हार के बाद एक दिलचस्प फैक्ट सामने आया कि उसका कोई भी खिलाड़ी 18 से ज्यादा का स्कोर नहीं बना पाया. सभी 19 के नीचे ही आउट हुए. ट्विटर पर मजेदार प्रतिक्रिया आई कि अब उन्हें समझ में आया होगा 'अंडर-19' का क्या मतलब होता है. दरअसल, पाकिस्तान की तीन खिलाड़ी ही दोहरे अंक में जा पाए. रोहेल नाजिर 18, साद खान 15 और मो. मूसा 11 से आगे नहीं बढ़ पाए.

Advertisement

U-19 वर्ल्ड कप सेमीः शुभमान गिल का PAK के खिलाफ शतक, बनाया ये रिकॉर्ड

मैच खत्म होते ही तरह-तरह के कमेंट आने लगे. किसी ने कहा उन्हें अंग्रेजी ही नहीं आती. एक ने कहा सर्जिकल स्ट्राइक हो गया.

हां, लेकिन वे ज्यादातर 20 से ऊपर हैं, अपनी उम्र छुपाते हैं -

जिंदगी में कभी वर्ल्ड कप जीतने का ख्वाब ना देखना-

अच्छा खेली 'अंडर-19 आर्मी....'

Advertisement
Advertisement