scorecardresearch
 

INDvsENG: रिषभ, रसूल, मनदीप, चहल के पास बड़े मंच पर जलवा दिखाने का मौका

टीम इंडिया ने वनडे सीरीज की तुलना में टी20 के लिए अलग टीम का चयन किया है. टी20 टीम में रिषभ पंत, मनदीप सिंह, यजुवेंद्र चहल, परवेज रसूल, सुरेश रैना और आशीष नेहरा छह ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे.

Advertisement
X
युवा खिलाड़ियों को बड़े मंच पर जलवा दिखाने का मौका
युवा खिलाड़ियों को बड़े मंच पर जलवा दिखाने का मौका

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद आत्मविश्वास से भरी टीम इंडिया गुरुवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की ट्वेंटी20 सीरीज में भी अपना दबदबा बरकरार रखने के लिए उतरेगी जिसमें कुछ युवा खिलाड़ियों को बड़े मंच पर अपना जलवा दिखाने का मौका मिलेगा.

वनडे से अलग है टी20 की टीम
टीम इंडिया ने वनडे सीरीज की तुलना में टी20 के लिए अलग टीम का चयन किया है. टी20 टीम में रिषभ पंत, मनदीप सिंह, यजुवेंद्र चहल, परवेज रसूल, सुरेश रैना और आशीष नेहरा छह ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो वनडे टीम का हिस्सा नहीं थे. स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को विश्राम दिया गया है जिससे रसूल और अनुभवी अमित मिश्रा को मौका मिल सकता है. मिश्रा वनडे टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला. जिन खिलाड़ियों को अभी टीम में अपनी जगह पक्की करनी है उनमें से सबसे अधिक ध्यान 19 वर्षीय रिषभ पंत ने खींचा है. उन्होंने घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन के दम पर पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है. दिल्ली के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने पिछले साल अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था और उसके बाद से उनके करियर का ग्राफ लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा है.

Advertisement

पारी की शुरुआत कौन करेगा?
टी20 टीम में शिखर धवन के नहीं होने से लोकेश राहुल के साथ पंत और मनदीप सिंह में से किसी एक को पारी का आगाज करने के लिए चुना जा सकता है. पंत की हाल की फॉर्म को देखते हुए उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. मनदीप इंग्लैंड के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे जबकि पंत ने दूसरे प्रैक्टिस मैच में 36 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली थी.

बैटिंग में रैना, पांडे पर निगाहें
कप्तान विराट कोहली, युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी का तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करना तय है और ऐसे में रैना को छठे नंबर के लिए मनीष पांडे की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा जो वनडे सीरीज में भी बाहर ही बैठे रहे थे. रैना पर इसलिए भी दबाव है क्योंकि केदार जाधव जैसे खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. जाधव ने वनडे सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की और उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया था.

यह देखना दिलचस्प होगा कि कोहली किस तरह के गेंदबाजी आक्रमण के साथ उतरना चाहेंगे. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने वनडे सीरीज में अपना प्रभाव छोड़ा था और उनकी उपस्थिति से टीम में संतुलन भी पैदा होता है. तेज गेंदबाजी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और उम्रदराज नेहरा पर रहेगा जिन्होंने पिछले साल आईपीएल के बाद बड़े मंच पर क्रिकेट नहीं खेली है. नेहरा ने इसके बाद घुटने का ऑपरेशन करवाया था.

Advertisement

स्पिनर्स के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
भारत को स्पिन विभाग में सोच समझकर चयन करना होगा. देखना होगा कि कोहली कामचलाउ स्पिनरों पर भरोसा दिखाते हैं या दो विशेषज्ञ स्पिनरों को लेकर उतरते हैं. उनके पास मिश्रा और चहल के रूप में लेग स्पिन के दो अच्छे विकल्प हैं जबकि रसूल टीम में शामिल एकमात्र ऑफ स्पिनर हैं.

शाम 4.30 बजे शुरू होगा मैच
ओस से बचने के लिए मैच शाम 4 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और उम्मीद की जा रही है कि वनडे सीरीज की तरह इसमें भी रनों का अंबार लगेगा. कोलकाता में तीसरे और अंतिम वनडे में जीत से इंग्लैंड का मनोबल बढ़ा है हालांकि उसने टेस्ट सीरीज 0-4 और वनडे सीरीज 1-2 से गंवाई. टी20 सीरीज भी हालांकि वनडे की तरह काफी करीबी रहने की संभावना है. इंग्लैंड को सलामी बल्लेबाज जैसन राय से अच्छी शुरुआत की उम्मीद रहेगी जिन्होंने लगातार तीन अर्धशतक जमाए थे. कप्तान इयोन मोर्गन ने भी फार्म में वापसी कर ली है. उनके तेज गेंदबाज जैक बॉल और डेविड विली ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है और मोर्गन उनसे निरंतर ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे. भारत के युवा बल्लेबाजों के लिए इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों का सामना करना चुनौती होगा.

Advertisement

टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, रिषभ पंत, मनदीप सिंह, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, परवेज रसूल, अमित मिश्रा, यजुवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा और जसप्रीत बुमराह.

इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जैक बॉल, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, लियाम डॉसन, जोनी बेयरस्टॉ, क्रिस जोर्डन, टाइमल मिल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जैसन राय, बेन स्टोक्स और डेविड विली.

Advertisement
Advertisement