scorecardresearch
 

500वें टेस्ट में टीम इंडिया की शानदार जीत, पाकिस्तान को पछाड़ कर नंबर वन की राह पर टीम इंडिया

कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने न्यूजीलैंड को 197 रन से हरा दिया है. आखिरी दिन 434 रन के टारगेट का पीछा कर रही न्यूजीलैंड की टीम 236 रन पर ऑल आउट हो गई.

Advertisement
X
कानपुर टेस्ट: भारत ने न्यूजीलैंड को 197 रनों से हराया
कानपुर टेस्ट: भारत ने न्यूजीलैंड को 197 रनों से हराया

Advertisement

कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने न्यूजीलैंड को 197 रन से हरा दिया है. आखिरी दिन जीत के लिए मिले 434 रनों के टारगेट का पीछा करना उतरी न्यूजीलैंड की टीम 236 रन पर ऑल आउट हो गई.

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में ल्यूक रोंची ने सबसे ज्यादा 80 और मिशेल सेंटनर ने 71 रन बनाए. अश्विन ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए. इस तरह कानपुर टेस्ट में उनके कुल 10 विकेट हो गए. जडेजा ने इस टेस्ट मैच में 6 विकेट लिए. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया है. चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय ने दोनों पारियों में अर्द्धशतक जड़े.

अपने ऐतिहासिक 500वें टेस्ट में शानदार जीत के साथ ही भारत का टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचना करीब-करीब तय हो गया है. अब टीम इंडिया को इस सीरीज में मिली बढ़त को बनाए रखना जरूरी है. यानी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंचने के लिए भारत को यह मैच 1-0 से जीतना होगा. नियमों के मुताबिक मैच नहीं, सीरीज के बाद रैंकिंग का ऐलान होता है.

Advertisement
Advertisement