क्रिकेट, क्रिकेट और क्रिकेट. कहने की जरूरत नहीं हमारे देश में 22 गज की क्रीच को तीर्थ यात्रा और क्रिकेटर्स को भगवान माना जाता है. सरहदों को जोड़ने वाले इस खेल के सबसे बड़े उत्सव यानी वर्ल्ड कप 2015 का आगाज हो चुका है. रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला जारी है, वहीं एडिलेड का स्टेडियम हो या टीवी स्क्रीन्स पर नजरें जमाए फैंस. हर ओर उत्साह और उमंग का दौर है. ऐसे में अगर आप भी टीम इंडिया को चीयर कर रहे हैं तो हमें बताएं. फेसबुक पर अपनी फोटो भेजें. हम आपकी तस्वीर को अपनी वेबसाइट पर शेयर करेंगे.
आप हमें अपनी सेल्फी या दोस्तों के साथ उत्साह और उमंग की तस्वीर भेज सकते हैं. यह सेल्फी से लेकर ग्रुप फोटो तक कुछ भी हो सकता है. फेसबुक पर अपनी तस्वीर @aajtak के जरिए हमें टैग कर शेयर करें. आप ट्विटर पर भी हमें मेंशन कर तस्वीर साझा कर सकते हैं. तस्वीर के साथ अपना नाम और दोस्तों का नाम भी लिखें. इसके अलावा अपने मैसेज #RealFinal के साथ शेयर करें.