वर्ल्ड कप 2015 में भारत और पाकिस्तान के बीच एडिलेड में खेले जा रहे मैच का उत्साह सिर्फ क्रिकेट के ग्राउंड तक सिमित नहीं रहा. गली-मुहल्लों और चौक पर जमा-चौकड़ी से इतर इस बार भारतीय क्रिकेट फैंस ने ट्विटर पर भी इतिहास रच दिया. दरअसल, यह पहली बार हुआ जब ट्विटर पर हिंदी (देवनागरी) में कोई हैशटैग ट्रेंड में आया.
रविवार सुबह 9 बजे भारत-पाकिस्तान के बीच मैच शुरू होते ही ऑल इंडिया ट्विटर ट्रेंड में #जयहिंद ने अपनी जगह बना ली. दिनभर यह हैशटैग ऑल इंडिया ट्रेंड में जमा रहा.
गौरतलब है कि माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर यूजर हैशटैग का इस्तेमाल किसी विषय से संबंधित ट्वीट के लिए करते हैं. यानी हर विषय से संबंधित अलग-अलग हैशटैग. इसका लाभ यह होता है कि एक विषय से जुड़े सभी ट्वीट ढूंढने में आसानी होती है और लोगों के विचार तक आसानी से पहुंच बनाई जा सकती है.