भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा से भारतीय बल्लेबाजों और पाकिस्तानी गेंदबाजों के बीच टक्कर माना जाता है. 2015 वर्ल्ड कप के महामुकाबले में एक बार फिर ऐसा ही नजरा देखने को मिला. भारतीय पारी की शुरुआत से वर्ल्ड कप का पहला मैच खेल रहे सोहेल खान ने कसी हुई गेंदबाजी की और शिखर धवन और रोहित शर्मा को खुल कर बल्लेबाजी करने नहीं दी. पाकिस्तानी गेंदबाजी के हीरो रहे सोहेल खान, जिन्होंने 5 विकेट झटके. अपने पहले वर्ल्ड कप मैच में पांच विकेट झटकने का कारनामा करने वाले सोहेल 9वें क्रिकेटर बन गए हैं.
सोहेल की कसी हुई बॉलिंग का यह आलम था कि बॉलिंग से उनके हटते ही भारतीय बल्लेबाज खुलकर रन बटोरने लगे, लेकिन जैसे ही एक बार फिर उन्हें डेथ ओवर्स में वापस लाया गया पाकिस्तानी गेंदबाज फिर हावी हो गए.
डेथ ओवर्स में अपनी शानदार गेंदबाजी से सोहेल ने भारतीय बल्लेबाजों को बमुश्किल 300 रनों के आंकड़े को छूने दिया. एक छोर से पिछले वर्ल्ड कप (2011) के सेमीफाइनल में 5 विकेट झटकने वाले वहाब रियाज शानदार गेंदबाजी कर रहे थे और अपने ओवर में चार-पांच रन से अधिक नहीं बनाने दे रहे थे तो दूसरी छोर से सोहेल कसी हुई गेंदबाजी के साथ विकेटें भी झटक रहे थे. यह उनकी ही गेंदबाजी का कमाल था कि अंतिम पांच ओवरों में टीम इंडिया केवल 27 रन बना सकी और उसके पांच विकेट आउट हुए.
भारतीय पारी के 8वें ओवर में सोहेल ने रोहित शर्मा को आउट किया. पहले 7 ओवरों में 36 रन दे चुके सोहेल ने अपने अंतिम तीन ओवरों में केवल 19 रन दिए और कोहली, रैना, धोनी और रहाणे के विकेट झटके.
वर्ल्ड कप में पांच विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज
सोहेल खान ऐसे छठे पाकिस्तानी गेंदबाज हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. इस लिस्ट में शाहिद अफरीदी ऐसे एकमात्र गेंदबाज हैं, जिन्होंने वर्ल्ड कप में ऐसा दो बार किया है. देखें पूरी लिस्टः
1) शाहिद अफरीदी
8-3-16-5
बनाम केन्या, 2011 वर्ल्ड कप
2) शाहिद अफरीदी
10-0-23-5
बनाम कनाडा, 2011 वर्ल्ड कप
3) वहाब रियाज
10-0-46-5
बनाम भारत, 2011 वर्ल्ड कप
4) वसीम अकरम
9-1-28-5
बनाम नामिबिया, 2003 वर्ल्ड कप
5) सकलैन मुश्ताक
10-1-35-5
बनाम बांग्लादेश, 1999 वर्ल्ड कप
6) अब्दुल कादिर
12-1-44-5
बनाम श्रीलंका, 1983 वर्ल्ड कप