ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने सोमवार को कहा कि उन्हें अभी यह जानने में चार सप्ताह का समय लगेगा कि वह चोट के बाद वापसी कब कर सकते हैं. स्टार्क ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में सिर्फ नौ ओवर फेंके जब दाहिने पैर में चोट लगने के कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. बाद में पता चला कि उन्हें स्ट्रेस फ्रेक्चर हुआ है.
स्टार्क ने घर लौटने से पहले कहा, ‘मुझे नहीं पता कि वापसी में कितना समय लगेगा. देखते हैं कि चोट कितने दिन में भरती है. घर जाने पर मैं मेडिकल स्टाफ से बात करके रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम तय करूंगा. फिलहाल मुझे लगता है कि तीन से चार सप्ताह बाद ही आकलन किया जा सकेगा. हड्डी जुड़ने में कितना समय लगता है, कोई नहीं बता सकता.’
आश्चर्य! मुझे बैटिंग के लिए उतारा गया
न्यूजीलैंड के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मैच में चोटिल स्टार्क को ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान गिरते विकेटों के बीच क्रीज पर भी उतरना पड़ा. स्टार्क को उनके कप्तान स्टीव स्मिथ ने उस वक्त बल्लेबाजी के लिए उतारा जब मैच बेहद रोमांचक हो चुका था.
स्टार्क ने कहा, ‘जब स्टीव स्मिथ ने मुझे बल्लेबाजी के लिए उतरने को कहा तो मैं भी आश्चर्यचकित था. स्पिनर गेंदबाजी कर रहे थे इसलिए उसने कहा कि उतरो और अंधाधुंध बल्लेबाजी करो. मैंने सोचा वो स्पिनर्स हटा लेंगे लेकिन जब मैं उतरा तो मैच खत्म ही हो गया.’
स्टार्क को केवल एक बॉल का सामना करना पड़ा. उन्होंने ट्रेंट बोल्ड की फेंकी इस गेंद पर कोई रन नहीं बनाया.
न्यूजीलैंड दौरे से पहले होगी वापसी!
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह साफ कर दिया है कि स्टार्क वेस्टइंडीज के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, ‘मेडिकल स्टाफ अभी उनकी चोट की जांच में लगे हैं. उनके दाहिने पैर की जांच अभी जारी है. इसलिए वो वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे.’
मिशेल जॉनसन के संन्यास के बाद स्टार्क टीम के अग्रणी गेंदबाज हैं. चोटिल होने के बाद भी 25 वर्षीय स्कार्ट के चेहरे पर निराशा नहीं दिख रही है. उन्होंने कहा, ‘यह निराशाजनक है, टखने की चोट ने मेरी बॉलिंग पर रोक नहीं लगाई है. मैंने पर्थ टेस्ट के बाद कुछ दवाईयां लीं थी. जिसकी वजह से मैं असहज महसूस नहीं कर रहा था. अब पैर टूट गया है... लेकिन मैं इसे लेकर कुछ खास नहीं कर सकता.’
ऑस्ट्रेलिया को 12 फरवरी से न्यूजीलैंड में दो टेस्ट की सीरीज खेलनी है. इसके बाद मार्च में टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेना है. कयास लगाए जा रहे हैं कि 25 टेस्ट मैच में 30.58 की औसत से 91 विकेट ले चुके स्टार्क न्यूजीलैंड दौरे तक फिट हो जाएंगे.