scorecardresearch
 

क्लार्क ही होंगे भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में कप्तान, ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान

भारत के साथ चार दिसंबर से शुरू हो रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के लिए चोटिल माइकल क्लार्क को ऑस्ट्रेलिया टीम का कप्तान बनाया गया है. क्लार्क पिछले कुछ समय से लगातार पैर की मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे हैं. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने सोमवार को पहले टेस्ट के लिए 12 खिलाड़ियों की घोषणा की.

Advertisement
X
माइकल क्लार्क
माइकल क्लार्क

भारत के साथ चार दिसंबर से शुरू हो रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच के लिए चोटिल माइकल क्लार्क को ऑस्ट्रेलिया टीम का कप्तान बनाया गया है. क्लार्क पिछले कुछ समय से लगातार पैर की मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे हैं. क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने सोमवार को पहले टेस्ट के लिए 12 खिलाड़ियों की घोषणा की.

Advertisement

इस समस्या के कारण क्लार्क दक्षिण अफ्रीका के साथ रविवार को खत्म हुए एकदिवसीय सीरीज में भी नहीं खेल सके थे. क्लार्क पीठ की चोट से भी परेशान हैं और फिलहाल इससे उबरने के लिए इलाज ले रहे हैं. घुटनों के ऑपरेशन के बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाद रायन हैरिस को भी मार्च के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है.

क्लार्क की चोट में अगर सुधार आता है तो वह 28 नवंबर से भारत के खिलाफ खेले जाने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया-इलेवन की ओर से भी हिस्सा लेंगे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने जारी की गई विज्ञप्ति में बताया है कि क्लार्क अगर पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को शामिल नहीं किया जाएगा.

न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) के तेज गेंदबाज जोश हैजलवूड को हाल में घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण 2012-13 के बाद पहली बार राष्ट्रीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. हैजलवूड ने अभी एक भी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच नहीं खेला है.

Advertisement

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पाकिस्तान के साथ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हिस्सा रहे मिशेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल को जगह नहीं मिली है.

टीम:
माइकल क्लार्क (कप्तान), ब्रैड हैडिन (उपकप्तान), रायन हैरिस, जोश हैजलवुड, मिशेल जॉनसन, नाथन ल्योन, मिशेल मार्श, क्रिस रोजर्स, पीटर सिड्ल, स्वीव स्मिथ, डेविड वार्नर, शेन वाटसन.

Advertisement
Advertisement