पाकिस्तानी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलना है, उससे पहले मंगलवार को ही टीम को बड़ा झटका लग गया. तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान कूल्हे में फ्रैक्चर के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं.
7 फुट एक 1 लंबे इस तेज गेंदबाज ने अभी तक पांच मैचों में आठ विकेट लिए हैं. पीसीबी ने एक बयान में कहा, ‘टीम फिजियो ब्रॉड जॉनसन ने आज उनका विस्तृत स्कैन कराने के निर्देश दिए थे और उनके कूल्हे में स्ट्रेस फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है.’
जॉनसन ने बयान में कहा, ‘इस चोट के कारण इरफान वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं.’ इरफान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली अहम जीत में तीन विकेट लिए थे. पाकिस्तान अगर क्वार्टर फाइनल में जीतता है तो ही इरफान का विकल्प भेजा जाएगा.
- इनपुट भाषा