scorecardresearch
 

INDvsAUS: बाकी दो टेस्ट मैचों के लिए चोटिल रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल टीम में

बाएं हाथ के युवा स्पिनर अक्षर पटेल को चोटिल रविंद्र जडेजा की जगह ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के लिये भारतीय टीम में शामिल किया गया है. जडेजा कंधे की चोट के कारण इन मैचों में नहीं खेल पाएंगे.

Advertisement
X

बाएं हाथ के युवा स्पिनर अक्षर पटेल को चोटिल रविंद्र जडेजा की जगह ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों के लिये भारतीय टीम में शामिल किया गया है. जडेजा कंधे की चोट के कारण इन मैचों में नहीं खेल पाएंगे.

Advertisement

बीसीसीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक अक्षर पटेल टेस्ट सीरीज के बाकी बचे मैचों के लिये रविंद्र जडेजा की जगह ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम से जुड़ेंगे. जडेजा के कंधे में चोट है और वह रिहैबिलिटेशन के लिये स्वदेश लौटेंगे.

जडेजा की चोट से यह सवाल भी पैदा हो गया है कि क्या जडेजा जनवरी में होने वाली वनडे त्रिकोणीय सीरीज तक फिट हो जाएंगे जिससे भारत वर्ल्ड कप की तैयारी भी करेगा. अक्षर के लिए यह बेहतरीन मौका है.

20 साल के इस स्पिनर ने अब तक नौ वनडे मैच खेले हैं जिनमें 14 विकेट लिए हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (40 रन देकर तीन विकेट) किया है. वह त्रिकोणीय श्रृंखला के लिये टीम में जगह बनाने के दावेदार थे क्योंकि गुजरात के इस खिलाड़ी ने श्रीलंका के खिलाफ पांच वनडे में 11 विकेट लेकर प्रभावशाली प्रदर्शन किया था.

Advertisement

पटेल ने रणजी ट्रॉफी में अपना पहला मैच 2012 में खेला था. उन्होंने अब तक 10 प्रथम श्रेणी मैचों में 32 विकेट लिए हैं. वह अभी गुजरात की तरफ से सौराष्ट्र के खिलाफ राजकोट में रणजी ट्राफी मैच खेल रहे हैं. उन्होंने पहली पारी में 72 रन देकर चार विकेट लिए. उनके शुक्रवार से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले मेलबर्न पहुंचने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement