scorecardresearch
 

डेविड वार्नर वनडे सीरीज से बाहर, एरोन फिंच टीम में शामिल

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर लार्डस में दूसरे वनडे के दौरान अंगूठे में लगी चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में नहीं खेल पाएंगे.

Advertisement
X
डेविड वार्नर
डेविड वार्नर

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर लार्डस में दूसरे वनडे के दौरान अंगूठे में लगी चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में नहीं खेल पाएंगे.

Advertisement

डेविड वार्नर की जगह एरोन फिंच को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है जो अभी यार्कशायर काउंटी की तरफ से खेल रहे थे.

ऑस्ट्रेलिया को इसके अलावा बाकी बचे तीन मैचों में आलराउंडर शेन वाटसन की सेवाएं भी नहीं मिल पाएंगी. रविवार को ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करने वाले वाटसन पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर हुए. वार्नर लार्डस में खेले गये मैच में स्टीवन फिन की दूसरी गेंद पर ही चोटिल हो गए थे. फिन का बाउंसर उनके बायें हाथ के अंगूठे पर लगा और उन्हें तुरंत क्रीज छोड़नी पड़ी थी और इसके बाद वह मैच में आगे भाग नहीं ले पाए थे.

अभी पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रहे ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप विजेता टीम के सलामी बल्लेबाज फिंच को टीम में शामिल किया है. वह इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान चोटिल होने के कारण शुरू में टीम में जगह नहीं बना पाए थे.

Advertisement

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement