Pakistan Team, Babar Azam, Inzamam-ul-haq: भारत की मेजबानी में खेला जा रहा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब रोमांचक मुकाबलों के साथ सेमीफाइनल में एंट्री कर रहा है. मगर इन सबके बीच पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल मचा हुआ है. यह वर्ल्ड कप पाकिस्तानी टीम के लिए एक बुरे सपने की तरह साबित होता दिख रहा है.
बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने वर्ल्ड कप में अब तक अपने 7 में से 3 मुकाबले जीत लिए हैं. मगर अब भी टीम पर सेमीफाइनल से बाहर होने की तलवार लटकी हुई है. पाकिस्तान ने शुरुआती दो मुकाबले जीते. मगर तीसरे मैच में भारत से करारी शिकस्त मिली.
इंजमाम के इस्तीफे से पाकिस्तान क्रिकेट में हंगामा
पोल खुलने की सारी कहानी यहीं से शुरू होती है. भारत के बाद पाकिस्तान टीम ने लगातार 3 मैच और गंवा दिए. इस तरह लगातार 4 हार के बाद पाकिस्तानी टीम ने बांग्लादेश को हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. मगर लगातार हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और टीम के फैन्स काफी नाराज नजर आए.
पाकिस्तान क्रिकेट में कोहराम... कप्तान बाबर की प्राइवेट चैट हुई लीक
फैन्स ने तो सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर दिया, लेकिन पीसीबी ने पुरानी फाइलें खोलते हुए चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक के खिलाफ जांच बैठा दी. इसके बाद इंजमाम ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अब इस पूरे मामले की आंच कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान तक पहुंच सकती है.
दरअसल, यह सारा मामला 'हितों के टकराव' का है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंजमाम पर आरोप है कि वो पीसीबी चीफ सेलेक्टर के पद पर रहे उस दौरान एक प्लेयर्स मैनेजमेंट कंपनी 'साया कॉर्पोरेशन' में भी उनके करीब 25 प्रतिशत शेयर रहे हैं. ऐसे में इंजमाम पर आरोप हैं कि वो सेलेक्शन के दौरान इस कंपनी के खिलाड़ियों पर ज्यादा मेहरबान रहते थे.
वर्ल्ड कप के बाद बाबर-रिजवान से भी होगी पूछताछ
पाकिस्तानी चैनल समा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साया कंपनी में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की भी हिस्सेदारी बताई जा रही है. यह कंपनी पाकिस्तानी टीम में खिलाने के एवज में खिलाड़ियों से 30 प्रतिशत कमीशन लिया करती थी. इसमें इंजमाम, बाबर और रिजवान का भी हिस्सा होता है.
कुल 3 जीत और 2 मैच शेष, क्या पाकिस्तान पहुंच सकता है सेमीफाइनल में?
यही वजह भी रहती थी कि चीफ सेलेक्टर रहे इंजमाम और कप्तान बाबर के साथ रिजवान उस कंपनी के खिलाड़ियों पर सेलेक्शन के समय ज्यादा मेहरबान रहते हैं. इस आरोप में कितनी सच्चाई है उसको आप ऐसे समझ सकते हैं कि खिलाड़ियों का मैनेजमेंट करने वाली इस साया कंपनी में खुद बाबर और रिजवान के अलावा शाहीन शाह आफरीदी, फखर जमां, यासिर शाह और हैदर अली शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर प्लेयर वर्ल्ड कप में भी खेल रहे हैं.
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जब बाबर और रिजवान वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान लौटेंगे तो उनसे भी इस पूरे मामले में और कंपनी से उनके संबंध को लेकर पूछताछ होगी. उनसे पूछा जाएगा कि टीम सेलेक्शन में उनका क्या रोल रहा है? क्या 'साया कॉर्पोरेशन' के CEO टल्हा रहमानी सिर्फ उनके एजेंट हैं या उनकी भी टीम सेलेक्शन में भूमिका रहती थी?
वर्ल्ड कप में फिर पहुंची हमास-इजरायल जंग, पाकिस्तानी फैन्स ने लगाए 'फिलिस्तीन जिंदाबाद' के नारे
क्या है इंजमाम पर आरोप?
इंजमाम पर आरोप है कि चीफ सेलेक्टर के पद पर कार्यरत रहते हुए प्लेयर्स मैनेजमेंट कंपनी 'साया कॉर्पोरेशन' में भी उनकी हिस्सेदारी रही है. ऐसे में उन पर हितों के टकराव का आरोप बनता है. साथ ही उन पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान टीम के सेलेक्शन के दौरान भी उस कंपनी के खिलाड़ियों को सपोर्ट किया है.
इस साया कंपनी से पीसीबी का भी अनुबंध है. दूसरी ओर इंजमाम ने समा न्यूज से कहा कि इस साया कॉर्पोरेशन नामक कंपनी से उनका ज़िंदगी में कभी कोई रिश्ता नहीं रहा.
इंजमाम ने स्थायी तौर पर इस्तीफा नहीं दिया
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम के इस्तीफे के बाद पीसीबी ने कहा था कि इंजमाम ने पुरुषों की नेशनल सेलेक्शन कमेटी और जूनियर सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इसी साल 7 अगस्त को नियुक्त किया गया था.'
जबकि इंजमाम ने पीसीबी से कहा कि वो पीसीबी को मीडिया में उठाए गए हितों के टकराव के आरोपों की पारदर्शी जांच कराने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. अगर वो दोषी नहीं पाए गए तो फिर से चीफ सेलेक्टर के तौर पर अपना पद संभाल लेंगे.
बाबर-रिजवान से चिढ़ा बैठा है पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पिछले कुछ समय से बाबर और रिजवान से चिढ़ा बैठा है. इसका बड़ा कारण इन दोनों का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट को लेकर विरोध रहा है. आरोप है कि बाबर-रिजवान ने इस कंपनी और एजेंट के कहने पर पीसीबी पर सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट को लेकर दबाव बनाया. वो चाहते थे कि आईसीसी से मिलने वाले राजस्व में भी पीसीबी उन्हें हिस्सा दे. पीसीबी ने उनकी यह बात तो मान ली, लेकिन तभी से यह रार भी शुरू हो गई थी.
क्या है यह कंपनी साया कॉर्पोशन?
'साया कॉर्पोशन' ने अपनी वेबसाइट में अपने बारे में बताया है कि वो ये एक स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी है, जो कई स्टार पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मैनेजमेंट करती है. इस कंपनी को टल्हा रहमानी ने 2014 में बनाया था. वही इस समय CEO भी हैं.