scorecardresearch
 

अफगान टीम के कोच पद से इंजमाम का इस्तीफा

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने अफगान टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. इंजमाम को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया है.

Advertisement
X
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक

Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने अफगान टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. इंजमाम को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की चयन समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया है.

अफगान क्रिकेट बोर्ड ने की पुष्टि
इंजमाम ने अफगान टीम के साथ तय समय से आठ महीने पहले ही करार खत्म किया है. अफगान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि कर दी है.

राष्ट्रीय जिम्मेदारी को देखते हुए करार खत्म
अफगान बोर्ड ने कहा है कि इंजमाम ने राष्ट्रीय जिम्मेदारी को देखते हुए करार खत्म किया है. वह मानते हैं कि इन दिनों पाकिस्तानी क्रिकेट बहुत खराब दौर से गुजर रहा है.

टी-20 विश्व कप में अफगान टीम
गौरतलब है कि इंजी की देखरेख में अफगान टीम ने हाल ही में भारत में आयोजित टी-20 विश्व कप में हिस्सा लिया और ग्रुप-10 स्तर पर वेस्टइंडीज को हराने में सफल रहा था.

Advertisement
Advertisement